भोपाल। इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ने में लगा हुआ है, केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन किया हुआ है, लेकिन इस लॉकडाउन में मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा परेशान हो रहा है. लॉकडाउन की वजह से मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है. मध्यप्रदेश के भी कई मजदूर दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं, जिन्हें वापस लाने का काम सरकार कर रही है. वहीं राजधानी भोपाल के डिपो चौराहे स्थित जलेश्वर मंदिर के पास छत्तीसगढ़ के 55 मजदूर फंसे हुए हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने खबर भी दिखाई थी, खबर दिखाए जाने के बाद, क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा मजदूरों से मिलने पहुंचे थे और मजदूरों का हालचाल लिया था.
जल्द भेजे जाएंगे भोपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूर, पीसी शर्मा ने की मंत्री सिंहदेव से बात
लॉकडाउन के बाद भोपाल के डिपो चौराहे के पास छत्तीसगढ़ के 55 मजदूर फंसे हुए हैं. मजदूरों ने वापस जाने के लिए हंगामा किया था, जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक पीसी शर्मा ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से बात कर मजदूरों को वापस बुलाने की बात कही है.
साथ ही पीसी शर्मा ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से फोन पर बात करके, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इन्हें वापस बुलाने और उनके घर तक पहुंचाने के उचित प्रबंध करने पर चर्चा की थी. वहीं टीएस सिंहदेव ने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को आश्वासन देते हुए मजदूरों को जल्द बुलाने की बात कही थी.
बता दें कुछ दिन पहले इन्हीं मजदूरों ने घर जाने के लिए हंगामा भी किया था. तब भी इन्हें जल्द भेजने का आश्वासन दिया गया था. अब देखना होगा इन्हें कब तक घर भेजा जाता है. वहीं इन्हीं मजदूरों की तरह देश के कई हिस्सों में लाखो कि संख्या में मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें उनकी सरकार द्वारा वापस बुलाने का काम किया जा रहा है.