भोपाल। राजधानी भोपाल के बाग सेवनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसमें गिफ्ट खोलने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है. प्रोसेसिंग फीस के नाम पर हजारों रुपए ऐंठ लिए, वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने फरियादी के कहने पर प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई.
पीड़ित के नंबर को लकी नंबर बताकर ठगी
वाटसएप कॉल से फोन आया कि जो पीड़ित है उसका नंबर लकी नंबर में खुला है और उसे लकी नंबर मिलने के कारण इनाम दिया जाएगा. जिसमें लगभग 25 लाख रुपए की राशि उसे मिलेगी. इसी लालच में आने के बाद पीड़ित ने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर हजारों रुपए ठग को दे दिए. उसके बाद पीड़ित ने जब उसे बाद में फोन लगाने की कोशिश की, तो उसका नंबर स्विच ऑफ आने लगा. पीड़ित को ठगी का अंदाज लगने के बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.