मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावधान... WHATSAPP CALL से आप भी हो सकते हो ठगी का शिकार - WHATSAPP CALL

भोपाल के बाग सेवनिया थाना क्षेत्र में युवक को वाट्सएप कॉल के माध्यम से ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया. पीड़ित को हजारों रुपयों की चपत लगी. जिसके बाद उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया.

Cheated by WHATSAPP CALL
WHATSAPP CALL से ठगी

By

Published : Jun 16, 2021, 11:02 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के बाग सेवनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसमें गिफ्ट खोलने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है. प्रोसेसिंग फीस के नाम पर हजारों रुपए ऐंठ लिए, वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने फरियादी के कहने पर प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई.

WHATSAPP CALL से ठगी

पीड़ित के नंबर को लकी नंबर बताकर ठगी

वाटसएप कॉल से फोन आया कि जो पीड़ित है उसका नंबर लकी नंबर में खुला है और उसे लकी नंबर मिलने के कारण इनाम दिया जाएगा. जिसमें लगभग 25 लाख रुपए की राशि उसे मिलेगी. इसी लालच में आने के बाद पीड़ित ने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर हजारों रुपए ठग को दे दिए. उसके बाद पीड़ित ने जब उसे बाद में फोन लगाने की कोशिश की, तो उसका नंबर स्विच ऑफ आने लगा. पीड़ित को ठगी का अंदाज लगने के बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

Online Fraud: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

एसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि पीड़ित के कहने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी अज्ञात है और नंबर के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है. जल्द ही नंबर को ट्रेसकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details