भोपाल।प्रदेश के मौसम में बारिश के साथ गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. शनिवार को भी कुछ जिलों में बारिश का असर देखने को मिला है. प्री मानसून सहित उत्तर भारत मे बने सिस्टम के चलते बारिश हो रही है. वहीं तापमान भी बढ़ रहा है, आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है.
वैज्ञानिकों ने बताई वजह
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में मानसूनी हलचल होने से मध्यप्रदेश के वातावरण में भी नमी बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उससे लगे मध्य प्रदेश पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना है. वहीं अरब सागर में भी ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. नमी आने का सिलसिला लगातार बना हुआ है.