भोपाल। अधोसंरचना और कृषि विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश को भी पुरस्कृत किया है. मध्यप्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने ये पुरस्कार लिया. केंन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जयवर्धन सिंह को ये अवॉर्ड दिया.
मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने मध्यप्रदेश की विकास यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि कड़ी मेहनत, प्रेरणा और नई सोच ही विकास का मूलमंत्र है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की सोच, अनुभव और प्रशासनिक क्षमता के कारण ही अब मध्यप्रदेश प्रगति की राह पर अग्रसर हुआ है.
छिंदवाड़ा जिले के विकास मॉडल का जिक्र करते हुए जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में ही नहीं, पूरे देश में विकास का सूचक बन गया है. नगरीय विकास के क्षेत्र में किए गए कार्यों और नवाचारों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश में विद्युत वाहन नीति शुरू की गई है. इसके अंतर्गत शुरू में 400 प्रदूषण मुक्त बसें पांच शहरों में शुरू की जाएगी. इसके साथ ही राज्य में रियल एस्टेट नीति बनाई गई है, जो प्रदेश के 378 शहरों में लागू की जाएगी.
मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर मॉडल का अनुसरण प्रदेश के अन्य जिलों में भी किया जाएगा. हाल ही में मध्यप्रदेश को बेस्ट स्मार्ट स्टेट अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ के विकास मॉडल की सोच को पूरे प्रदेश में शीघ्र मूर्तरूप देने का आश्वासन दिया है.