नई दिल्ली/भोपाल। केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनावी रैली में पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा इमरती देवी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर, हमने एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग से मांगी रिपोर्ट
चुनाव आयोग ने चुनावी रैली में पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा इमरती देवी के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से पूरी रिपोर्ट मांगी है.
चुनाव आयोग
इधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी यह मामला चुनाव आयोग को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा है. चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा कि जब तक हमें एनसीडब्ल्यू से संदेश मिला, हम प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांग चुके थे.
दरअसल कमलनाथ ने ग्वालियर के डबरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी के बारे में कथित टिप्पणी की थी. जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. और लगातार बीजेपी प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है.