भोपाल। लोन लेकर जो लोग वेयर हाउस बनाते हैं वे चाहते हैं कि उनके गोडाउन में अनाज लंबे समय तक भरा रहे ताकि किराया अधिक से अधिक मिल सके. उनके इसी लालच का फायदा उठाने के लिए भारतीय खाद्य निगम यानी एफसीआई के कर्मचारी उनसे रिश्वत मांगते हैं. ऐसे ही एक मामले में एफसीआई के दो कर्मचारी रंगे हाथों पकड़े गए. सीबीआई ने भारतीय खाद्य निगम, भोपाल के दोनों कर्मचारियों को 40 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है. दोनों ने गोदाम मालिक से लंबे समय तक अनाज रखने के एवज में एक लाख रुपए मांगे थे. इसी बातचीत के आधार पर दोनों कर्मचारी बुधवार को होशंगाबाद रोड स्थित शनि मंदिर के पास पहुंचे. उन्होंने व्यापारी को भी वहीं बुलाया था. व्यापारी ने इसकी सूचना पहले ही सीबीआई को दे दी थी और योजना बनाकर व्यापारी पैसे लेकर शनि मंदिर के पास पहुंचा. जैसे ही व्यापारी ने पैसे दिए, तो वहां पहले से बैठी सीबीआई टीम ने दबोच लिया. इन्हें पकड़ने के बाद अब उनके आवासीय व कार्यालय परिसरों की तलाशी ली जा रही है.
CBI ने FCI कर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, वेयरहाउस में अनाज रखवाने के एवज मांगे थे रुपए - भोपाल के गोदाम में अनाज रखने की मांगी रिश्वत
सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए एफसीआई के दो कर्मचारियों को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है. वेयरहाउस में अनाज को लंबे समय तक रखने के बदले एफसीआई के दो कर्मचारियों ने रिश्वत की मांग की थी.
Also Read
- Balaghat Lokayukta Raid: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 9 हजार की रिश्वत लेते धरा गया पटवारी
- Ujjain Lokayukt Raid: आरक्षक ने फरियादी से मांगी डेढ़ लाख रुपये रिश्वत, लोकायुक्त ने दबोचा
लंबे समय से कर रहे थे परेशान:मिली जानकारी के अनुसार रिश्वत लेते पकड़े गये कर्मचारियों की पहचान अभिषेक पारे, तकनीकी सहायक (ग्रेड-I) और गौरीशंकर मीणा, तकनीकी सहायक (ग्रेड-III) के रूप में हुई है. दोनों भारतीय खाद्य निगम के कर्मचारी हैं. जानकारी के अनुसार इनकी लंबे समय से शिकायतें थी कि यह एक व्यापारी से अनाज को लंबे समय तक रखने के बदले रोगियों की डिमांड करते हैं. जिस व्यापारी ने शिकायत की उससे एक लाख रुपए मांगे थे. बाद में बातचीत के बाद 40 हजार रुपए लेने पर कर्मचारी मान गए. जांच एजेंसी ने अपने स्तर पर पहले जांच कराई, जो सही पाई गई.
TAGGED:
bhopal news