मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के OSD के केयर टेकर पर केस दर्ज, जानें क्या है आरोप - मध्य प्रदेश की खबर

ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद कमलनाथ सरकार ने काउंटर अटैक किया है. ई-टेंडर घोटाले में मामला दर्ज किया गया है तो वहीं प्रवीण कक्कड़ के भोपाल स्थित मकान के केयर टेकर दीप्ति सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

OSD के केयर टेकर पर केस दर्ज

By

Published : Apr 10, 2019, 8:29 PM IST

भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के भोपाल स्थित नादिर कॉलोनी के केयर टेकर पर केस दर्ज किया गया है. श्यामला हिल्स पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दीप्ति सिंह पर मामला दर्ज किया है.

OSD के केयर टेकर पर केस दर्ज

पुलिस को दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने लिखित शिकायत की थी कि प्रवीण कक्कड़ के नादिर कॉलोनी स्थित घर से आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान 36 बोतल विदेशी शराब मिली है. जिसके बाद केयर टेकर पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी दीप्ति सिंह सीहोर के आवला का रहने वाला है.

पुलिस ने जो शराब जब्त की है, उसकी कीमत एक लाख 95 हजार रुपये बताई जा रही है. कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के घर पर और ठिकानों पर आयकर विभाग ने रविवार रात 3 बजे छापामार कार्रवाई की थी. कार्रवाई में क्या कुछ निकला है, उसके बारे में खुलासा तो नहीं हो पाया है. लेकिन आयकर विभाग ने जिस तरह से रात 3 बजे दरवाजे तोड़कर जो कार्रवाई की थी कक्कड़ उसके खिलाफ इंदौर के हाईकोर्ट बेंच खटखटा चुके हैं जिस की अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details