भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के भोपाल स्थित नादिर कॉलोनी के केयर टेकर पर केस दर्ज किया गया है. श्यामला हिल्स पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दीप्ति सिंह पर मामला दर्ज किया है.
कमलनाथ के OSD के केयर टेकर पर केस दर्ज, जानें क्या है आरोप - मध्य प्रदेश की खबर
ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद कमलनाथ सरकार ने काउंटर अटैक किया है. ई-टेंडर घोटाले में मामला दर्ज किया गया है तो वहीं प्रवीण कक्कड़ के भोपाल स्थित मकान के केयर टेकर दीप्ति सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
पुलिस को दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने लिखित शिकायत की थी कि प्रवीण कक्कड़ के नादिर कॉलोनी स्थित घर से आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान 36 बोतल विदेशी शराब मिली है. जिसके बाद केयर टेकर पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी दीप्ति सिंह सीहोर के आवला का रहने वाला है.
पुलिस ने जो शराब जब्त की है, उसकी कीमत एक लाख 95 हजार रुपये बताई जा रही है. कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के घर पर और ठिकानों पर आयकर विभाग ने रविवार रात 3 बजे छापामार कार्रवाई की थी. कार्रवाई में क्या कुछ निकला है, उसके बारे में खुलासा तो नहीं हो पाया है. लेकिन आयकर विभाग ने जिस तरह से रात 3 बजे दरवाजे तोड़कर जो कार्रवाई की थी कक्कड़ उसके खिलाफ इंदौर के हाईकोर्ट बेंच खटखटा चुके हैं जिस की अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होनी है.