मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विराट कोहली ने किया T-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान, ट्वीट कर दी जानकारी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 कप्तानी से हटने का फैसला किया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे.

विराट कोहली ने किया कप्तानी छोड़ने का ऐलान
विराट कोहली ने किया कप्तानी छोड़ने का ऐलान

By

Published : Sep 16, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 6:34 PM IST

हैदराबाद। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. कोहली ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वे T-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ देंगे.

कोहली ने ट्विटर पर एक लंबा पोस्ट लिखा है, जिस पोस्ट में कोहली ने लिखा है कि 'मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और अपनी पूरी क्षमता से इसकी कप्तानी की. मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जिसने कप्तानी के दौर में मेरा साथ दिया. साथी खिलाड़ियों, सपॉर्ट स्टाफ और सिलेक्शन कमिटी, कोचो और हर किसी ने जिसने भारतीय टीम के लिए प्रार्थना की मैं उनका शुक्रिया करता हूं.'

'बीते 8-9 साल से मैं तीनों प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. 5-6 साल से मैं तीनों का कप्तान हूं. मुझे लगता है कि टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में कप्तानी के लिए तैयार होने के लिए मुझे थोड़ा स्पेस छोड़ने की जरूरत है. टी20 कप्तान के तौर पर मैंने अपना सब कुछ दिया और मैं टी20 टीम में बल्लेबाज के तौर पर जुड़ा रहूंगा.'

'बेशक यह फैसला काफी विचार के बाद लिया है. मैंने अपने करीबियों से काफी बात करने के बाद ही यह फैसला लिया है. रवि भाई और रोहित, जो लीडरशिप ग्रुप का काफी अहम हिस्सा हैं, मैंने इस टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी से हटने का फैसला किया है. मैंने सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरभ गांगुली से इस बारे में बात की है. इसके साथ ही सिलेक्टर्स से भी चर्चा की है. मैं भारतीय क्रिकेट और भारतीय टीम की अपनी पूरी क्षमता के साथ सेवा करता रहूंगा."

Last Updated : Sep 16, 2021, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details