मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पार्किंग को लेकर व्यापारी और प्रशासन आमने-सामने - Merchant organization

प्रशासन और व्यापारियों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद सामने आया है. नगर निगम द्वारा पार्किंग के बाहर कांपलेक्स में खड़े वाहनों को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करने की कोशिश की गई. जिसका व्यापारियों ने विरोध करते हुए ज्योति कॉम्प्लेक्स का मार्केट बंद कर दिया.

Traders protest
व्यापारियों का विरोध

By

Published : Feb 24, 2021, 2:50 PM IST

भोपाल। एमपी नगर स्थित ज्योति कॉम्प्लेक्स के बाहर नगर निगम द्वारा 50 करोड़ की लागत से मल्टी पार्किंग का निर्माण किया गया है. जिसमें 2 हजार से अधिक बाइक और एक हजार कार को खड़ा करने व्यवस्था की गई है. लेकिन आम लोगों द्वारा पार्किंग में वाहन खड़े नहीं कर सड़कों पर वाहन खड़े किए जाते हैं. इसी के चलते जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए पार्किंग में 400 मीटर के दायरे मे वाहनों को सड़कों पर खड़े नहीं करने के निर्देश दिए थे. यातायात पुलिस में वाहनों को जब्त किया. जिसके बाद व्यापारी नाराज हो गए और उन्होंने जिला प्रशासन के विरोध में व्यापार बंद कर दिया.

  • गृहमंत्री और निगम कमिश्नर से की मुलाकात

व्यापारियों की नाराजगी के बाद सभी व्यापारी संगठन नगर निगम कमिश्नर और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे. दरअसल प्रशासन द्वारा व्यापारियों के लिए 500 रूपए में रियायती पास बनाए जाने के निर्देश दिए थे. पहले यह 2500 रूपए में बनाया जाता था. इसको लेकर सोमवार को एमपी नगर के व्यापारी और नगर निगम जिला प्रशासन के अफसरों ने एक साथ बैठकर चर्चा भी की.

  • ग्राहकी पर पड़ेगा असर

वाहनों को यदि मल्टी पार्किंग में रखा जाता है, तो कुछ समय के लिए आए हुए ग्राहक अपनी वाहन इतनी दूर खड़ा करके दुकानों तक नहीं पहुंचेंगे. ऐसे में व्यापार पर असर देखने को मिलेगा. नगर निगम बड़ी मात्रा में टेक्स वसूल रहा है. यदि वाहन पार्किंग के बाहर खड़ा मिलता है तो वाहन को कोर्ट के द्वारा ही छुड़ाना होगा. जिससे आर्थिक बोझ भी व्यापारियों पर पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details