मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक रामबाई ने सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने की किया समर्थन

कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहीं बीएसपी से निलंबित विधायक रामबाई सिंह ने सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने का समर्थन किया है.

Rambai came out in support of Scindia
सिंधिया के समर्थन में उतरीं रामबाई

By

Published : Jan 17, 2020, 6:43 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 11:30 AM IST

भोपाल। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर आयोजित किए गए भोज कार्यक्रम कमलनाथ सरकार के तमाम विधायक और मंत्री शामिल हुए. निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के साथ बीएसपी से निष्कासित विधायक राम बाई भी मौजूद रहीं. भोजन के दौरान कांग्रेस के द्वारा क्या रणनीति तैयार की गई है. इसका खुलासा किसी के द्वारा भी नहीं किया गया है. हालांकि रामबाई सिंह परिहार ने खुले तौर पर सिंधिया को राज्यसभा के लिए समर्थन करने की बात कही है.

सिंधिया के समर्थन में उतरीं रामबाई

इमरती देवी के साथ नजर आईं रामबाई
रामबाई सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए. बसपा सुप्रमो द्वारा की गई कार्रवाई के बाद राम बाई फिलहाल शांत नजर आ रही हैं. इस डिनर पार्टी में भी वह शांत नजर आयीं. कार्यक्रम में भी उन्होंने ज्यादा लोगों से बातचीत नहीं की. वे केवल महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के साथ ही बैठी रहीं.

रामबाई ने भी साधी चुप्पी
राम बाई ने कहा कि कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया या फिर अन्य चीज को लेकर कोई बातचीत नहीं की गई है. गोविंद सिंह राजपूत मेरे जीजा लगते हैं और एक पारिवारिक रिश्ते के नाते हम यहां पर भोजन के लिए उपस्थित हुए थे. राज्य सभा या कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का जो भी मुद्दा है, इससे मुझे कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि यह कांग्रेस का विषय है.

'सिंधिया को भेजा जाना चाहिए राज्यसभा'
जब उनसे पूछा गया कि यदि राज्यसभा के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम कांग्रेस के द्वारा भेजा जाता है तो क्या आपके द्वारा उन्हें समर्थन दिया जाएगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिल्कुल समर्थन दूंगी.

Last Updated : Jan 17, 2020, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details