मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बीएसएफ टीम का दबदबा

राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में हो रही 19 वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता का तीसरा दिन बीएसएफ ने कई मेडल अपने नाम किए.

19th All India Police Water Sports Competition
19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता

By

Published : Dec 14, 2019, 11:33 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में हो रही 19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का तीसरा दिन बीएसएफ के नाम रहा. बीएसएफ ने कयाकिंग और केनोईंग में 3 गोल्‍ड, 1 ब्रॉन्‍ज सहित चार मैडल अपने नाम किए. प्रतियोगिता में केन्‍द्रीय बलों की टीमें, राज्‍य पुलिस बलों की टीमों पर भारी साबित हो रही हैं. शनिवार को कयाकिंग और कोनोईंग के 18 पदकों का फैसला हुआ. जिसमें से 16 पदकों पर केन्‍द्रीय बलों की टीमों ने जीत के झण्डे गाड़े.

19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता

कयाकिंग 1000 मीटर एकल प्रतिस्‍पर्धा में सीआरपीएफ के रविन्‍दर ने 03:57.057 मिनिट का समय निकालकर गोल्‍ड मेडल जीता. वहीं सिल्‍वर मेडल (समय 03:58.440) एसएसबी के ज्ञानेश्‍वर सिंह कुशवाह और ब्रॉन्‍ज मेडल (समय 03:58.553) बीएसएफ के दीपक कुमार प्रजापति ने जीता.

कयाकिंग की 1000 मीटर युगल स्‍पर्धा में बीएसएफ के दीपक कुमार प्रजापति- सोनू साहू की जोड़ी ने 04:06.997 मिनिट का समय निकाला और गोल्‍ड पर कब्‍जा जमाया. इस प्रतिस्‍पर्धा में सिल्‍वर मेडल (समय 04:12.807) सीआरपीएफ के अमरबीर सिंह- नवीन ने और ब्रान्‍ज मेडल (समय 04:16.773) अंडमान निकोबार द्वीप समूह के शशी कुमार पाण्‍डे-अमलेन दास ने जीता.

इसी तरह कयाकिंग की 1000 मीटर टीम प्र‍तिस्‍पर्धा के गोल्‍ड मेडल पर बीएसएफ टीम ने 03:39.060 मिनिट का समय निकालकर कब्‍जा जमाया.
इस प्रतिस्‍पर्धा का सिल्‍वर मेडल आईटीबीपी के सर्वश्री प्रभात कुमार, अंकुर दुबे, साजो मैथ्‍यू व जितेन्‍द्र कुमार परमार ने 03:39.373 का समय निकालकर जीता. ब्रॉन्‍ज मेडल पर पंजाब पुलिस के सर्वश्री रविन्‍दर सिंह, बलविंदर सिंह, गुरबिर सिंह व विनोद कुमार ने 03:39.637 ने कब्‍जा जमाया.

केनोईंग की 1000 मीटर व्‍यक्तिगत स्‍पर्धा का गोल्‍ड मेडल 04:22.220 मिनिट का समय निकालकर बीएसएफ के गणेश यदु ने अपने नाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details