हैदराबाद। कॉन्ट्रैक्ट वाली शादियों के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्या कॉन्ट्रैक्ट वाले रिलेशनशिप के बारे में सुना है. ऐसा मामला अमेरिका के अटलांटा में सामने आया है. यहां रहने वाले एनी राइट नाम की एक युवती ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले 17 पेज का कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया है. इस कॉन्ट्रैक्ट में कई तरह की शर्तों को शामिल किया गया है.
पुराने रिश्ते से सबक लेकर बनाया कॉन्ट्रैक्ट
एनी राइट ने कुछ समय पहले एक खराब रिलेशनशिप से गुजरी थी. इसके बाद जब उनकी मुलाकात माइकल हेड से हुई, दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया, इसके बाद रिलेशनशिप में जाने से पहले दोनों ने एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. रिश्ते को ज्यादा मजबूती देने के लिए एनी ने यह फैसला लिया था.
कॉन्ट्रैक्ट में है कई तरह की शर्तें