मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस मध्यप्रदेश का 'ममता' के बंगाल जैसा करना चाहती है हाल, शिवराज ने साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. शिवराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार मध्यप्रदेश को पश्चिम बंगाल जैसा बनाना चाहती है.

शिवराज सिंह चौहान

By

Published : May 20, 2019, 2:43 PM IST

Updated : May 20, 2019, 3:10 PM IST

भोपाल। इंदौर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला. शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश को ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल जैसा बनाने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वहां का हाल कर रखा है, वैसा ही कांग्रेस सरकार मध्यप्रदेश का करना चाहती है.


पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि पराजय से बौखलाकर कांग्रेस हिंसा का रास्ता अपना रही है. शिवराज ने मध्यप्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे गरीब कार्यकर्ता की मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थक ने हत्या कर दी. कांग्रेस हिंसा का खेल मध्यप्रदेश में ना खेले, अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो बीजेपी सड़क पर उतरकर विरोध करेगी.

शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना


वहीं सीएम कमलनाथ के एग्जिट पोल को नकारने वाले ट्वीट पर शिवराज ने कहा कि वो तो कर्ज माफी भी नहीं हुई है, ये भी स्वीकार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज नहीं मान रहे तो उन्हें 23 तारीख को तो उन्हें मानना ही होगा. वहीं शिवराज ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस बुरी तरह हार रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अलग-अलग धड़े हैं. सिंधिया बीच चुनाव में विदेश चले गए. पूरे चुनाव में सिंधिया ने गुना के अलावा कहीं प्रचार नहीं किया. दिग्विजय सिंह राजगढ़ से लड़ना चाहते थे, उन्हें भोपाल भेज दिया गया. साथ ही शिवराज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपरिपक्व राजनेता बताया.

Last Updated : May 20, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details