भोपाल| बीजेपी संगठन महामंत्री रामलाल की आरएसएस में वापसी के बाद संगठन को नया मंत्री मिल गया. बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी अरुण सिंह ने पत्र जारी कर नए संगठन महामंत्री की जानकारी दी है. अब बीएल संतोष बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री होंगे.
बीएल संतोष बने बीजेपी के संगठन महामंत्री, दक्षिण में बीजेपी को मजबूत करने के लिए मिली जिम्मेदारी - रामलाल
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीएल संतोष को संयुक्त महासचिव से प्रमोट कर संगठन महामंत्री का दायित्व सौंपा है. इसकी जानकारी जनरल सेक्रेटरी अरुण सिंह ने पत्र जारी कर दी है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीएल संतोष को संयुक्त महासचिव से प्रमोट कर संगठन महामंत्री का दायित्व सौंपा है. बीएल संतोष आरएसएस प्रचारक रहे हैं और उन्हें कर्नाटक के साथ ही दक्षिण के राज्यों में लंबे समय तक काम करने का अनुभव रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि अमित शाह ने दक्षिण में बीजेपी की पकड़ मजबूत करने के लिए बीएल संतोष को ये जिम्मेदारी दी है.
अब देखना ये होगा कि पूर्व संगठन महामंत्री रामलाल के स्थान पर बीएल संतोष पार्टी को मजबूत करने और आने वाले समय में अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव में पार्टी को कितना मजबूत कर पाते हैं.