भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी ने अपना अभियान शुरू कर दिया है. इस जन जागरण अभियान में भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता घर-घर जाकर संपर्क अभियान के तहत लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जागरूक करेंगे. साथ ही उसके समर्थन में उनसे एक मिस कॉल भी कराएंगे. इसको लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेता आज अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर संपर्क अभियान चला रहे हैं.
CAA के समर्थन में बीजेपी का जन जागरण अभियान, राकेश सिंह ने जनता से किया संपर्क
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए बीजेपी ने समर्थन में जन जागरण अभियान शुरु किया है. जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भोपाल में लोगों से कानून को लेकर संपर्क किया और इसके समर्थन में मिस कॉल भी कराया.
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून लोकसभा राज्यसभा में पास होने के बाद से जिस देशभर में इसका विरोध किया जा रहा है. उसके बाद से बीजेपी ने इस कानून को जनता तक पहुंचाने के लिए एक जन जागरण अभियान शुरू किया है. जिसके तहत बीजेपी के नेता कार्यकर्ता पदाधिकारी सभी घर-घर जाकर संपर्क अभियान के तहत लोगों को इस कानून की बारीकियां समझाएंगे और इसके समर्थन में एक मिस कॉल भी कराएंगे. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का आरोप है कि जिस तरीके से कांग्रेस इस कानून को लेकर जनता के बीच भ्रम फैला रही है. हम उस भ्रम को दूर करेंगे और संपर्क अभियान के जरिए लोगों घर-घर जाकर उन्हें इस कानून की हकीकत बताएंगे.
राकेश सिंह ने राजधानी भोपाल में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से बातचीत की और उन्हें इस कानून की बारीकियां भी बताई. साथ ही उनसे इस कानून के समर्थन में मिस कॉल भी कराया. इस दौरान राकेश सिंह के साथ बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष विकास विरानी के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.