भोपाल। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बीजेपी पूरे प्रदेश में तरह- तरह के आयोजन कर रही है. भोपाल में आयोजनों को लेकर जिले के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में महात्मा गांधी की जयंती और बीजेपी के द्वारा निकाली जाने वाली पद यात्रा के रोड मैप पर चर्चा की गई.
गांधी की 150वीं जयंती को मेगा इवेंट के रूप में मनाएगी बीजेपी, भोपाल में हुई पदाधिकारियों की बैठक
बीजेपी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को मेगा इवेंट के तौर पर मनाएगी. भोपाल में आयोजनों को लेकर जिले के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में पद यात्रा के रोड मैप पर चर्चा की गई.
बीजेपी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को मेगा इवेंट के तौर पर मनाएगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक गांधी जयंती के अलग- अलग कार्यक्रम तय किए हैं. सभी सांसदों को अपने- अपने क्षेत्रों में 150 गांधी यात्राएं और 100 से ज्यादा उपयात्राएं निकालने की जिम्मेदारी दी गई है, जो 2 अक्टूबर से शुरू होगी. सभी सांसदों को प्रतिदिन 10 यात्राएं निकालने और 15 दिन क्षेत्र में रहकर यात्राओं में शामिल रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता गांधी दर्शन को घर- घर पहुंचाने के बहाने बड़े स्तर पर जनसंपर्क कर रहे हैं.