नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने की अटकलों पर बीजेपी का तंज, कहा- बंद हो चुकी है कांग्रेस की दुकान
नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने की अटकलों पर बीजेपी के विधायक विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर तंज कसा है. विश्वास सारंग का कहना है कि कहा जब दुकान और शोरूम बंद हो जाती है, तो सेल्समैन कोई भी रहे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कांग्रेस की दुकान बंद हो चुकी है.
नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने की अटकलों पर बीजेपी का तंज
भोपाल। मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया एमपी दौरे पर हैं. जिसके बाद से ही एक बार फिर से कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस पर बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर तंज कसा है. विश्वास सारंग का कहना है कि कहा जब दुकान और शोरूम बंद हो जाती है, तो सेल्समैन कोई भी रहे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कांग्रेस की दुकान बंद हो चुकी है.