मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने की अटकलों पर बीजेपी का तंज, कहा- बंद हो चुकी है कांग्रेस की दुकान

नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने की अटकलों पर बीजेपी के विधायक विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर तंज कसा है. विश्वास सारंग का कहना है कि कहा जब दुकान और शोरूम बंद हो जाती है, तो सेल्समैन कोई भी रहे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कांग्रेस की दुकान बंद हो चुकी है.

नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने की अटकलों पर बीजेपी का तंज

By

Published : Aug 19, 2019, 8:03 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया एमपी दौरे पर हैं. जिसके बाद से ही एक बार फिर से कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस पर बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर तंज कसा है. विश्वास सारंग का कहना है कि कहा जब दुकान और शोरूम बंद हो जाती है, तो सेल्समैन कोई भी रहे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कांग्रेस की दुकान बंद हो चुकी है.

नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने की अटकलों पर बीजेपी का तंज
वहीं नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि दो पद संभालने में दिक्कत आती है. इसके लिए पार्टी आलाकमान चर्चा कर रही है.सूत्रों की माने तो दीपक बावरिया नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर तमाम नेताओं से रायशुमारी करेंगे और इसके बाद अपनी रिपोर्ट दिल्ली में आलाकमान को सौंपेंगे. खबर ये भी है कि 22 अगस्त को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली में मुलाकात करेंगे. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई फैसला हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details