मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार ने राजगढ़ में की बाबर जैसी बर्बरता : रामेश्वर शर्मा

राजगढ़ में हुए बवाल को लेकर बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, जब बहुसंख्यक जनता पिटती है, दिग्विजय सिंह खुश होते हैं. वहीं जब अफजल जैसे लोगों को फांसी होती है, तो उनकी आंखों में आंसू होते हैं.

Rameshwar Sharma targeted the state government
रामेश्वर शर्मा ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना

By

Published : Jan 20, 2020, 2:42 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 3:06 PM IST

भोपाल। नागरिकता संशोधन काननू के समर्थन में रैली निकाली जाने के दौरान कार्यकर्ताओं और प्रशासन के बीच हुए टकराव पर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट मामले में विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, राजगढ़ में कमलनाथ सरकार ने बाबर की बर्बरता जैसा व्यवहार किया है. वहीं दिग्विजय सिंह की इस घटना के समर्थन करने पर रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि जब बहुसंख्यक जनता पिटती है, दिग्विजय सिंह खुश होते हैं. वहीं जब अफजल जैसे लोगों को फांसी होती है, तो उनकी आंखों में आंसू होते हैं.

रामेश्वर शर्मा ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना


बता दें कि राजगढ़ में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित रैली में शामिल बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता और डिप्टी कलेक्टर का थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद से लगातार बीजेपी कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर पर सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगा रही है. बीजेपी का कहना है कि कमलनाथ सरकार में बाबर के शासनकाल जैसी बर्बरता की गई है.


रामेश्वर शर्मा का कहना है कि, बीजेपी कार्यकर्ता पर लाठी-डंडे चलाना राष्ट्रवादियों के साथ खून की होली खेलने जैसा है. कमलनाथ सरकार इस पर चुप है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ की घटना को लेकर महिला अधिकारियों की तारिफ की है.

बीजेपी ने इस घटना के बाद अपना एक प्रतिनिधि मंडल राजगढ़ भेजा है, जो घटना की वास्तविकता को जानेगा और बीजेपी इस मामले में कलेक्टर के खिलाफ कार्मिक मंत्रालय में शिकायत भी करेगा. साथ ही 22 तारीख को बीजेपी राजगढ़ में एक बड़ा आंदोलन भी करने जा रही है.

Last Updated : Jan 20, 2020, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details