भोपाल। नागरिकता संशोधन काननू के समर्थन में रैली निकाली जाने के दौरान कार्यकर्ताओं और प्रशासन के बीच हुए टकराव पर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट मामले में विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, राजगढ़ में कमलनाथ सरकार ने बाबर की बर्बरता जैसा व्यवहार किया है. वहीं दिग्विजय सिंह की इस घटना के समर्थन करने पर रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि जब बहुसंख्यक जनता पिटती है, दिग्विजय सिंह खुश होते हैं. वहीं जब अफजल जैसे लोगों को फांसी होती है, तो उनकी आंखों में आंसू होते हैं.
बता दें कि राजगढ़ में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित रैली में शामिल बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता और डिप्टी कलेक्टर का थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद से लगातार बीजेपी कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर पर सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगा रही है. बीजेपी का कहना है कि कमलनाथ सरकार में बाबर के शासनकाल जैसी बर्बरता की गई है.