भोपाल। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा की कमलनाथ कोरोना संकट को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, रोज राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं शर्मा ने कमलनाथ से प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तत्कालीन कमलनाथ सरकार के कोई पांच काम के बारे में पूछा है.
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कमलनाथ द्वारा लगाए आरोपों पर चुटकी लेते हुए कहा कि यदि कमलनाथ जी अपना ट्विटर पासवर्ड 10 जनपथ दिल्ली को दे आएं हैं तो वे इसकी शिकायत करें. हम उस पर कार्रवाई कराएंगे. कमलनाथ जी कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. वे आए दिन राजनैतिक आरोप लगाते हैं