मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति का सरकार पर आरोप, 'बदनाम करने की कोशिश कर रही कांग्रेस' - भोपाल समाचार

बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति ने कांग्रेस पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वह बीजेपी के हैं और बीजेपी में ही रहेंगे.

बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति का सरकार पर आरोप

By

Published : Aug 3, 2019, 3:23 PM IST

भोपाल। छतरपुर के चंदला से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति ने कांग्रेस सरकार पर छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है. राजेश प्रजापति का कहना है कि वह बीजेपी के हैं और बीजेपी में ही रहेंगे, लेकिन कांग्रेस उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है. उनका कहना है कि वे अपने केस के सिलसिले में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने गए थे.

बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति का सरकार पर आरोप


बता दें कि कुछ दिन पहले ही राजेश प्रजापति को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जबकि पुलिस के पास आरोपी के मोबाइल रिकॉर्डिंग के साथ ही तमाम सबूत हैं. उन्होंने पुलिस पर प्रदेश सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है.


बता दें कि विधायक राजेश प्रजापति को उत्तरप्रदेश के एक रेत माफिया की ओर से फोन कर जान से मारने की धमकी मिली थी. इसकी शिकायत उन्होंने जहांगीराबाद थाने में दर्ज कराई थी. इससे पहले श्योपुर के विजयपुर से विधायक सीताराम आदिवासी ने कांग्रेस सरकार पर दल बदलने के लिए पैसे देने का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details