भोपाल।बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी भी सरकार के गुणगान कर रहे हैं, उनका कहना है कि मैहर क्षेत्र के विकास के लिए मैं मुख्यमंत्री से मिलता रहूंगा और हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए सरकार से बातचीत करूंगा. हालांकि साफ तौर से नाम त्रिपाठी ने बीजेपी या कांग्रेस का साथ देने की बात नहीं कही है.
मैं क्षेत्र के विकास के लिए सीएम से मिलता रहूंगा - नारायण त्रिपाठी - bjp mla narayan tripathi on congress government
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से बातचीत की जिसमें उनका झुकाव कांग्रेस की तरफ दिखा.
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी
नारायण त्रिपाठी का कहना है कि वह सिर्फ सरकार के साथ हैं और मुख्यमंत्री कमलनाथ से हमेशा मिलते रहेंगे. नारायण त्रिपाठी का सरकार के प्रति झुकाव इस बात का संदेश है कि वह अधिकारिक रूप से जरूर बीजेपी के हैं लेकिन मन से कांग्रेस का है.