मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती आज, एमपी बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की आज 95वीं जयंती है. दिल्ली स्थित सदैव अटल स्मारक पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. एमपी के बीजेपी नेताओं ने भी अटलजी को याद किया और नमन किया.

BJP leaders of MP paid tribute to Atal Bihari Vajpayee
पूर्व पीएम अटलजी की 95वीं जयंती आज

By

Published : Dec 25, 2019, 10:44 AM IST

भोपाल। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती है. इस मौके पर देश के अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम किए जा रहे हैं. पीएम मोदी से लेकर राष्ट्रपति ने उन्हें आज के दिन उन्हें श्रद्धांजलि दी है. एमपी के बीजेपी के नेताओं ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है.

एमपी के पूर्व सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने भी उन्हें नमन किया है. इन सभी नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल पर अटलजी को श्रद्धांजलि दी है.

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को राज्य के ग्वालियर में हुआ था. लंबी बीमारी के चलते 16 अगस्त 2018 को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. 2009 के बाद से ही वह अपने घर में ही थे और राजनीति से पूरी तरह दूर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details