भोपाल।गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर संगठन मंत्री सुहास भगत से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में कुछ नामों के बीच फंस रहे पेंच को लेकर मंथन हुआ.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की संगठन मंत्री सुहास भगत से मुलाकात, बंद कमरे में हुई चर्चा - organization minister in Madhya Pradesh
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर संगठन मंत्री सुहास भगत से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई.
दरअसल मंत्रिमंडल में एक अनार सौ बीमार जैसी स्थितियां बनी हुई हैं, जहां एक तरफ सिंधिया समर्थकों का मंत्रिमंडल में स्थान तय माना जा रहा है वहीं शिवराज के चहेते नेताओं को एडजस्ट करने में पेंच फंस रहा है. यही कारण है कि बार-बार शिवराज सिंह, नरोत्तम मिश्रा, वीडी शर्मा, सुहास भगत के बीच कई बार बैठकों का दौर हो चुका है. बता दें कि संख्या के हिसाब से मंत्रिमंडल में 33 मंत्री हो सकते हैं. वर्तमान में 5 मंत्री बनाए जा चुके हैं. ऐसे में अब 24 मंत्री पद में नेताओं को एडजस्ट करना है. जिसमें कुछ पद उपचुनाव के लिए खाली रखना पड़ेगा.
अब देखना यह होगा कि किस नेता के कितने समर्थकों को मंत्रिमंडल में स्थान मिल पाता है, क्योंकि सभी दावेदार मंत्रिमंडल में स्थान पाने के लिए अपने आकाओं के यहां सुबह शाम हाजिरी दे रहे हैं.