मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: भ्रष्टाचार के विरोध में बीजेपी का हल्लाबोल, पूछा- सीएम के करीबियों के पास कहां से आए 281 करोड़

लोकसभा चुनाव में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ता ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी नेता ने कांग्रेस कोे सौ दिनों वाली एक नाकाम सरकार बताते हुए कहा कि यह सरकार देश के सबसे बड़े घोटले की साक्षी है जिसमें 281 करोड़ रुपये का घोटला सीएम कमलनाथ के करीबियों ने किया है.

bhopal

By

Published : Apr 13, 2019, 4:46 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी पारा सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है. यहां बीजेपी ने भ्रष्टाचार को लेकर सत्तारुढ़ कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है. भोपाल में बीजेपी नेताओं ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार एक नाकाम सरकार है.

सत्तारुढ़ कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

बीजेपी नेता ने उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में कांग्रेस के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. बीजेपी नेता ने कहा कि विगत दिनों में कांग्रेस के घोटले सामने आते रहे हैं और एक बड़ा घोटला अभी सामने आया है कि जिसमें 281 करोड़ की राशि नगद, आभूषण या संपत्ति के रुप में सामने आई है. यह राशि उन लोगों से बरामद हुई है जो मुख्यमंत्री के नजदीकी लोग है.

कमलनाथ के नेतृत्न वाली सरकार ने सौ दिनों के अंदर ना तो किसानों का कर्जा माफ किया है और ना ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया. जबकि विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने कहा था कि प्रदेश के किसानों का कर्जा दस दिन के अंदर माफ हो जाएगा लेकिन अभी तक कर्ज माफ नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details