मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में PM की अपील का MP में मजाक उड़ा रहे भाजपाईः कांग्रेस - कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को तुरंत क्वारेंटाइन करने की मांग की है. कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी की अपील का सबसे ज्यादा मजाक मध्यप्रदेश में बीजेपी के नेता ही उड़ा रहे हैं.

Shivraj Singh and VD Sharma
शिवराज सिंह और वीडी शर्मा

By

Published : May 19, 2020, 5:10 PM IST

भोपाल। कोरोना संकट में भी प्रदेश का राजनीतिक रंग फीका नहीं पड़ा है, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को तुरंत क्वारेंटाइन करने की मांग की है. कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी की अपील का सबसे ज्यादा मजाक मध्यप्रदेश में बीजेपी के ही नेता उड़ा रहे हैं.

नरेंद्र सलूजा

सोमवार को बीजेपी कार्यालय में सांवेर के कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के तरीकों का जरा भी ध्यान नहीं रखा गया. मप्र कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कोरोना महामारी में एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील कर रहे हैं. देश की जनता कोरोना के प्रोटोकॉल व गाइडलाइन का निरंतर पालन कर रही है, जबकि मध्यप्रदेश में बीजेपी के नेता लगातार पीएम की अपील का मजाक उड़ा रहे हैं.

सलूजा ने कहा कि बीजेपी कार्यालय में उपचुनाव जीतने के लिए सांवेर के कुछ नेताओं को सीएम और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में पार्टी में शामिल कराया गया, ये नेता रेड जोन इंदौर से प्रदेश के दूसरे रेड जोन भोपाल पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बगैर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए इनको बीजेपी में शामिल करा दिए, इस दौरान किसी के भी मुंह पर मास्क नहीं था. लिहाजा सीएम और वीडी शर्मा को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर देना चाहिए. ये उनके स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है.

उज्जैन में जेल जाने के कारण कांग्रेस विधायकों व नेताओं को भी 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया है, ऐसा ही मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details