भोपाल। पांच अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर घर-घर में दीया और मोमबत्ती जलाने की तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने क्षेत्र दतिया के लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पीएम मोदी के आह्वान पर दीए जलाए जाने की तैयारियों को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों को दिया जलाने को लेकर वैज्ञानिक रीजन भी बताए कि आखिर दीपक और मोमबत्ती जलाने का साइंटफिक मतलब क्या होता है और इससे हमारे वातावरण और हमें कितना फायदा होगा.
नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दीया और मोमबत्ती जलाने का दिया संदेश, कही ये बात
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि जिन गरीब बस्तियों में राशन और अन्य जरूरी सामान नहीं है, उन्हें वह जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाए, साथ ही आवश्यक रूप से दीपक और मोमबत्ती उन्हें मुहैया कराया जाए.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि जिन गरीब बस्तियों में राशन और अन्य जरूरी सामान नहीं है, उन्हें वह जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाएं, साथ ही आवश्यक रूप से दीपक और मोमबत्ती उन्हें मुहैया कराईं जाएं , ताकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश हित में छेड़ी गई इस मुहिम को पूरा कर सकें.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अपील करते हुए कहा है कि रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइट बंद कर दीप, मोमबत्ती जलाइये। साथ ही कहा कि इस रविवार यानी 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है.