मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के कई सांसदों पर लटकी तलवार, जानें किनका कट सकता है 'पत्ता'

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए एक-एक सीट अहम है. यही वजह है कि पार्टी ने टिकट के लिए बारीकी से मंथन शुरू कर दिया है.

बीजेपी

By

Published : Mar 14, 2019, 6:02 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए एक-एक सीट अहम है. यही वजह है कि पार्टी ने टिकट के लिए बारीकी से मंथन शुरू कर दिया है.


लोकसभा चुनाव में आधा दर्जन सांसदों के टिकट कटना तय माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि प्रदेश लोकसभा चुनाव के प्रभारी और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर सभी सांसदों का फीडबैक लिया है. इसी फीडबैक के आधार पर कई सांसदों के टिकट पर तलवार लटकी हुई है.


कई नेताओं के कट सकते हैं टिकट
देवास सांसद मनोहर विकराल और खजुराहो सांसद नागेंद्र सिंह के विधायक बनने के बाद इन दोनों नेताओं की जगह पर पार्टी नए चेहरे को टिकट देगी. वहीं धार से सांसद सावित्री ठाकुर का टिकट कटना भी तय माना जा रहा है. जिसे लेकर स्थानीय नेताओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है. मंदसौर से सांसद सुधीर गुप्ता का टिकट कटना भी लगभग तय है, उनके स्थान पर पार्टी प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर को चुनावी मैदान में उतार सकती है. पिछले चुनाव में भी गुर्जर ने टिकट के लिए दावेदारी की थी लेकिन पार्टी में टिकट नहीं दिया था. लिहाजा उनकी नाराजगी दूर करने के लिए पार्टी ने उन्हें संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी.


बीजेपी के कई नेताओं ने पेश की दावेदारी
सीधी से सांसद रीति पाठक का टिकट भी खतरे में नजर आ रहा है. भोपाल सांसद आलोक संजर का भी टिकट खतरे में माना जा रहा है.बीजेपी के कई नेता अपनी दावेदारी जता चुके हैं, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और जितेंद्र डागा जैसे कई नेता शामिल हैं. यह भी माना जा रहा है कि भोपाल से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है. हालांकि भोपाल सांसद आलोक संजर का कहना है कि टिकट को लेकर हाईकमान चर्चा कर रहा है और हाईकमान जो तय करेगा उसे ही जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details