भोपाल।कोरोना संक्रमण की दूसरी लेहर बेकाबू होती जा रही है. संक्रमण से लगातार लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने राज्य स्तरीय एवं संभाग स्तर पर हेल्प डेस्क का गठन किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के निर्देश पर बनाई गई हेल्पडेस्क का उद्देश्य सेवा ही संगठन अभियान-2 के मंत्र को साकार करना है.
कोरोना संक्रमितों का सहारा बनेगी BJP की हेल्प डेस्क - भोपाल समाचार
कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए बीजेपी ने राज्य स्तरीय और संभाग स्तर पर हेल्प डेस्क का गठन किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के निर्देश पर बनाई गई है.
अस्पतालों में लूटखसोट! cash वाले आ जाओ, card वाले भाग जाओ
कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
हेल्प डेस्क के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को कोरोना काल में नागरिकों की सेवा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें चिकित्सा प्रकोष्ठ के माध्यम से सहायता समूह या हेल्प डेस्क गठित की गई हैं. सेवा ही संगठन अभियान के तहत बनाई गई सहायता समूह में सभी कार्यकर्ताओं के नाम और मोबाइल नंबर की सूचियां भी बनाई गई है. जोकि प्रत्येक समिति सदस्य के पास रहेंगी. इन्हीं के माध्यम से राज्य स्तरीय और संभाग स्तरीय समितियों का क्रियान्वयन होगा.