भोपाल। एमपी में BJP के पंचायत और नगर निकाय चुनाव नतीजों को लेकर चिंतन का दौर जारी है. साथ ही पार्टी लगातार उन नेताओं का फीडबैक ले रही है जो अपने इलाके में पार्टी को जीत नहीं दिला सके. मंथन और फीडबैक कैंपेन के जरिए पता किया जा रहा कि कहीं अपने ही नेताओं की वजह से तो पार्टी जीत से नहीं चूकी. BPP राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में कई बैठकें हो चुकी हैं, ऐसे में निकाय चुनावों में पार्टी की रणनीति सफल रही या नहीं इस पर भी मंथन हो रहा है. (mp bjp leaders report card) (bjp election feedback campaign)
एमपी बीजेपी का फीडबैक अभियान खराब प्रदर्शन वाले नेताओं और हार के कारणों पर फीडबैक लिया गया :शिव प्रकाश और मुरलीधर राव ने जिलों में खराब प्रदर्शन करने वाले 6 जिलाध्यक्ष 8 विधायक और 3 मंत्रियों के कामकाज पर नाराजगी जाहिर की है. जल्द ही संगठन और सत्ता में इन मंत्रियों और नेताओं की भूमिका बदली जा सकती है. जहां एक ओर बीजेपी खराब प्रदर्शन करने वाले नेताओं पर कार्रवाई और अच्छे प्रदर्शन करने वाले नेताओं को शाबाशी देगी, वहीं निकाय चुनावों की कमियों को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में दूर करने के बारे में भी रणनीति बनाई जाएगी इसके लिए 24, 25 और 26 अगस्त को पचमढ़ी में विशेष प्रशिक्षण शिविर और कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया है. जहां मिशन 2023 के तहत अगले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर मंथन किया जाएगा.(mp bjp leaders report card) (bjp election feedback campaign)
बीजेपी के सामने चुनौती: पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि उसे जनता का भरोसा भी कायम रखना है और अपने अंदर खाने की कमियों को भी दूर करना है. ऐसे में जनता और नेताओं के बीच के संबंध को ठीक करते हुए पार्टी प्रदेश में अपना जनाधार बढ़ाना चाहती हैं, लेकिन बीजेपी अपनी इस योजना में कितनी सफल हो पाएगी यह तो विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद ही पता चलेगा. विपक्ष अभी से बीजेपी के इस चिंतन को दिखावा करार दे रहा है. पार्टी के दिग्गजों का कहना है कि हमें पता है कैसे हमने नगर और गांव की सरकार बनाई, अब 2023 में उन कमजोर पहलुओं को मजबूत करना है.
MP BJP Campaign : नगरीय निकाय चुनाव जीतने के लिए BJP का विजय संकल्प अभियान शुरू
नेता प्रतिपक्ष का बीजेपी पर कटाक्ष: MP विधानसाभामें नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंहने सवाल उठाते हुए कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. इस सरकार पर लगातार कर्ज बढ़ेता जा रहा है, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वे सिर्फ फिजूलखर्ची कर रहे हैं. बीजेपी कार्यालय में हो रही बैठकों में बीजेपी के पदाधिकारियों शामिल हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के दिग्गजों ने गांव और नगर सरकार के लिए बधाई तो दी लेकिन अपने कार्यकर्ताओं को यह जरूर समझा दिया कि आपको भी पता है और हमें भी पता है कैसे हमने नगर और गांव की सरकारें बनाई हैं. लिहाजा 2023 की तैयारी में जुट जाएं और जो कमजोरियां हैं उन पर काम करें. उन कमजोरियों को दूर कर फिर से बीजेपी को 2023 में जीत दिलाएं, खासतौर से उन चीजों पर मंथन करें जो कमजोर पहलू हैं. (mp bjp leaders report card) (bjp election feedback campaign)