भोपाल। 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगा था, जिसे लेकर आज बीजेपी काला दिवस मना रही है. बीजेपी कार्यालय में काला दिवस को लेकर प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जिसमें बताया गया है कि आपातकाल के दौरान किस तरह से कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र पर हमला किया था. जहां प्रदर्शनी के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी तय समय से पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे.
आपातकाल को काला दिवस के रूप में मना रही बीजेपी, प्रदेश कार्यालय में लगाई गई प्रदर्शनी
बीजेपी कार्यालय में आज आपातकाल को लेकर एक प्रदर्शनी लगाई गई है. आपातकाल को बीजेपी काला दिवस के रूप में मना रही है, जिसे लेकर बीजेपी कार्यालय में एक प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें दिखाया गया है कि आपातकाल के दौरान किस तरह से कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र पर हमला किया था.
आपातकाल को बीजेपी मना रही है काला दिवस
प्रदर्शनी में दिखाया गया है कि किस तरह से 25 जून 1975 को देशभर में आपातकाल घोषित किया गया था और इस दौरान इस तरीके से लोकतंत्र पर हमला किया गया था. वहीं आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वर्चुअल रैली के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं. माना जा रहा है कि संबोधन में आपातकाल को लेकर भी चर्चा की जाएगी.