मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की मौजूदगी में रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी कांग्रेस, बीजेपी ने साधा निशाना - Congress will present report card

17 दिसंबर को कमलनाथ सरकार एक साल पूरा करने जा रही है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की मौजूदगी में सीएम कमलनाथ सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है.

bjp-attacked-congress-
बीजेपी ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Dec 12, 2019, 11:01 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 12:13 AM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भोपाल आ रहे हैं. मनमोहन सिंह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी सरकार का विजन डॉक्युमेंट पेश करेंगे. मनमोहन सिंह के दौरे और कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने को लेकर सियासत भी तेज हो गई है.

बीजेपी ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना

मध्य प्रदेश बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि एक ही मंच पर दो फ्लॉप नेता नजर आएंगे. साथ ही बीजेपी ने प्रदेश का बुरा हाल कार्यक्रम कमलनाथ सरकार के खिलाफ चलाने की बात कही है.

बीजेपी के तंज पर एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि आज जो देश की फ्लॉप अर्थव्यवस्था है, उसको इंगित करने वाले व्यक्ति को फ्लॉप कहकर बीजेपी अपनी नासमझी और मूर्खता का परिचय दे रही है. जो लोग कहते थे कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी कुछ नहीं है. हम हार्डवर्ड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर हैं. वो आज अर्थव्यवस्था पर बोलने के लिए मुंह छुपा रहे हैं.

Last Updated : Dec 13, 2019, 12:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details