मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

28 सीटों पर बीजेपी ने नियुक्त किए 8 हजार से ज्यादा पन्ना प्रमुख , 2 अक्टूबर से मिशन होगा शुरू - Assembly by election in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं में कसावट लाने के लिए अब पन्ना प्रमुख नियुक्त किए हैं. इस लेकर प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं के बीच बैठक हो चुकी है. अब 2 अक्टूबर से सभी नेता इस मिशन में जुट जाएंगे. पढ़िए पूरी खबर..

BJP spokesperson Rajneesh Aggarwal
बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल

By

Published : Oct 1, 2020, 6:28 PM IST

भोपाल।भारतीय जनता पार्टी ने 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनी रणनीति बना ली है. 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन से बीजेपी महा जनसंपर्क अभियान के तहत हर बूथ स्तर पर 'पन्ना प्रमुख सम्मेलन' करने जा रही है और इस तरह 28 सीटों पर बीजेपी ने करीब आठ हजार से ज्यादा पन्ना प्रभारियों को नियुक्त किया है.

क्या है पन्ना प्रमुख
1 बूथ की मतदाता सूची में जितने पन्ने होते हैं, उतने ही कार्यकर्ताओं को बीजेपी ने पन्ना प्रमुख के रुप में नियुक्त किया है. एक पेज के लिए एक कार्यकर्ता तय किया जाता है, जिसकी जिम्मेदारी होती है कि वो मतदाताओं तक बीजेपी की विचारधारा और सरकार की उपलब्धियां पहुंचाए और उनका वोट भारतीय जनता पार्टी के खाते में पहुंचाने का काम करे.

भारतीय जनता पार्टी 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक विशेष महा जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है. इसके साथ ही 28 सीटों पर बीजेपी अपने आठ हजार से ज्यादा पन्ना प्रभारियों का सम्मेलन भी करने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details