मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी, लेकिन सच्चाई बाहर निकल आती है: सज्जन सिंह वर्मा - Chief Minister Shivraj Singh

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा गलती से बीजेपी पर पर निशाना साधे जाने पर सज्जन सिंह वर्मा ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि कभी तुलसी सिलावट सांवेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द बोलते हैं, तो कभी गोविंद सिंह राजपूत सागर में बीजेपी के बारे में अपशब्द बोलते हैं. क्योंकि सच जुबान से निकल ही आता है.

sajjan
सज्जन सिंह

By

Published : Sep 15, 2020, 8:17 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. इसी क्रम में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं के बयानों को लेकर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि आखिर सच्चाई बाहर निकल ही आती है.

सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान

बता दे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक कांग्रेस विधायक इस्तीफा देकर भले बीजेपी में शामिल हो गए हैं, लेकिन अभी बीजेपी में पूरी तरह से घुल मिल नहीं पाए हैं. कभी-कभी सिंधिया के समर्थक नेता बीजेपी के खिलाफ बयान बाजी कर देते हैं, हाल ही में ताजा मामला गोविंद सिंह राजपूत का सामने आया है. जिन्होंने भाजपा को नकली राम नाम और भगवा वाली पार्टी कह दिया है. इसके पहले सिंधिया समर्थक तुलसीराम सिलावट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दे चुके हैं

वहीं पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा का इस मामले में कहना है कि 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आपने गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट को खरीद तो लिया और झूठ बोलने की इतनी ट्रेनिंग दे दी, लेकिन उनके मुंह से सच निकलने लगा है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कभी तुलसी सिलावट सांवेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द बोलते हैं, तो कभी गोविंद सिंह राजपूत सागर में बीजेपी के बारे में अपशब्द बोलते हैं'. इतना ही नहीं सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि 'जिस तरह छल-कपट करके कांग्रेस की सरकार को गिराया गया है. और पाखंड पूर्वक बनाई गई सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी. प्रदेश की जनता ने सब देखा है कि किस तरह खरीद फरोख्त करके सरकार बनाई गई है आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी से जरूर बदला लेगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details