आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1- बढ़ते इस्लामिक कट्टरपंथ को रोकेंगे बीजेपी के साइबर योद्धा, 9 सितंबर को बीजेपी का साइबर संवाद कार्यक्रम
9 सितंबर (September 9) को बीजेपी का साइबर संवाद कार्यक्रम (Cyber Samvaad Program) है. जिसके तहत बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (BJP state incharge Muralidhar Rao) और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) अपनी पार्टी के साइबर योद्धाओं से संवाद करेंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर-
2. आज ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज पांच देशों के समूह ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका) के सालाना शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. बता दें कि भारत वर्ष 2021 में ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहा है. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर...
3- दो दिवसीय दौरे पर कल जम्मू पहुंचेंगे राहुल गांधी
आज राहुल गांधी फिर से जम्मू पहुंचेंगे. वे 9-10 सितंबर को जम्मू में रहेंगे. इस दौरान मां वैष्णो देवी का दर्शन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
4- T-20 World Cup के लिए टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं स्टैंड बाय के रूप में श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को रखा गया है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर-
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना खाएंगे सरकारी स्कूल के बच्चे, 180 स्कूलों में की जाएगी व्यवस्था
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Panchayat and Rural Development Minister Mahendra Singh Sisodia) ने कहा की प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में डायनिंग टेबल (Dining Table in Government Schools) की व्यवस्था करवाएगी. इस योजना की शुरुआत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की बमोरी विधानसभा से की. विस्तार से पढ़ें खबर-
2- सांसद साध्वी प्रज्ञा ने लॉटरी खिलाने के फैसले का किया स्वागत, भनोट बोले- भगवान सरकार को दे सदबुद्धि
मध्य प्रदेश में लॉटरी और सट्टे को वैधानिक करने के निर्णय का सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने स्वागत किया है, तो वहीं कांग्रेस नेता तरुण भनोट ने फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भगवान से सरकार को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की है. यहां पढ़ें खबर-
3- बाबा महाकाल के दर पर काले घोड़े की नाल का खेल? जानिए क्यों खरीदी जाती है Black Horseshoe?
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) के बाहर काले घोड़े की नाल (Black Horseshoe) बेचने का व्यापार चल रहा है, इस दौरान काले घोड़े को लेकर खड़े कुछ युवक लोगों को धोखा देकर महंगे दामों में लोगों को नाल बेच रहे हैं. यहां पढ़ें खबर-
4- ब्रह्मपुत्र नदी में दो मशीन बोट टकराई, 100 से ज्यादा लोग थे सवार
ब्रह्मपुत्र नदी में बुधवार को दो मशीन बोट आपस में टकरा गईं. बताया जा रहा है कि दोनों मशीन बोट में 100 से अधिक यात्री सवार थे. कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
5 - कृषि कानून : कोर्ट नियुक्त समिति के सदस्यों ने रिपोर्ट को शत प्रतिशत किसानों के पक्ष में बताया
विवादास्पद कृषि कानूनों पर उच्चतम न्यायालय नियुक्त द्वारा समिति के एक सदस्य ने बुधवार को कहा कि समिति द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट 'शत प्रतिशत' किसानों के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को मामले पर शीघ्र सुनवाई करनी चाहिए. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
6 - सब ठीक रहा तो जल्द ही मलेशियाई आसमान में उड़ान भरेगा भारतीय फाइटर जेट तेजस
अगर LCA तेजस फाइटर को मलेशियाई वायु सेना से अनुबंध मिलता है, तो यह 'आत्मनिर्भरता' प्रयास की पृष्ठभूमि में भारत के आत्मसम्मान के लिए बड़ा बढ़ावा होगा. पढ़िए पूरी खबर.
7 - धर्मेंद्र प्रधान को बने यूपी भाजपा प्रभारी, चार अन्य राज्यों के लिए नियुक्त हुए चुनाव प्रभारी
भाजपा ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं. इन राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. किन-किन नेताओं को मिली जिम्मेदारी, क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
8 - केंद्र ने NDA परीक्षा में महिलाओं को शामिल होने की अनुमति दी
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के माध्यम से महिलाओं को सशस्त्र बलों में शामिल करने की अनुमति देने का फैसला किया गया है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इसकी जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर.
9 - अदालतें यह नहीं मान सकतीं कि दूसरी लहर में कोविड से हुई सभी मौत लापरवाही के कारण हुईं : न्यायालय
कोरोना काल में हुई मौतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालतें यह नहीं मान सकती की जो मौतें हुई हैं वे सभी लापरवाही के कारण हुई है. पढ़ें पूरी खबर.
10 - ममता का केंद्र पर फिर हमला, 'भगवान ही जानता है चुनाव में क्या-क्या हुआ था'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने प्रतिशोध की अपनी राजनीति का अनुसरण करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
1- MP के सरकारी अस्पताल में पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट, मिलें ऑपरेशन को सफल बनाने वाले असली 'हीरोज' से
भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में मंगलवार को एक मरीज का सफल किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) किया गया. यह पहली बार है जब प्रदेश के किसी सरकारी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) किया गया है. ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम ने इस ऑपरेशन को सफल बनाने वाले डॉक्टर्स की टीम से खास बातचीत की. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर-
EXPLAINER :
1- लॉटरी को भूले नहीं है इंदौर के लोग, कई हुए बर्बाद, तो किसी का बदला जीवन, जानिए कब 5 साल के बच्चे को लगी थी 5 लाख की लॉटरी
मध्य प्रदेश में सरकार ने लॉटरी और सट्टा खेलने की अनुमति दे दी है. सरकार के इस फैसले से लोगों की सालों पुरानी यादें ताजा हो गई है. लोग उस दौर में पहुंच गए हैं, जब मध्य प्रदेश में सरकार लॉटरी खुलवाती थी. उस समय लॉटरी ने कई लोगों की जिंदगी बदल दी, तो कई लोग बर्बाद हो गए. पढ़ें पूरी खबर-
2- अफगानिस्तान में तालिबान की 'मोस्ट वांटेड' सरकार, पीएम से लेकर गृह मंत्री तक 'टॉप' आतंकी
अफगानिस्तान पर कब्जा करने के 3 हफ्ते बाद तालिबान ने सरकार का ऐलान कर दिया है. इस सरकार में प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री समेत तमाम विभागों के मंत्री बनाए गए हैं. खास बात ये है कि सरकार का हर चेहरा उस तालिबान और हक्कानी नेटवर्क से जुड़ा है, जिन्हें दुनिया के कई देशों ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है. तालिबानी सरकार के गृहमंत्री तो मोस्ट वांटेड आतंकी है, जिसपर अमेरिका ने करोड़ो डॉलर का ईनाम रखा है. अफगानिस्तान की इस मोस्ट वांटेड सरकार और मंत्री बने टॉप मोस्ट आतंकियों के बारे में जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर
3- देश पंथनिरपेक्ष, फिर विधानसभा में नमाज के लिए कमरा क्यों !
झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कमरा देने पर सियासी बवाल मच गया है. बीजेपी इसे तुष्टीकरण से जोड़ रही है तो कांग्रेस के मुताबिक असल मुद्दों से ध्यान हटाने की साजिश है. आखिर क्या है ये पूरा मामला जो झारखंड से होता हुआ यूपी में भी पहुंच गया है, जहां अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं. मामला कोर्ट की दहलीज पर भी पहुंच चुका है. इस पूरे मामले की कहानी और हर पहलू को जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बरहमारा देश पंथ निरपेक्ष है, फिर विधानसभा में नमाज़ के लिए कमरा क्यों !पढ़िए पूरी खबर.
EXCLUSIVE
1- ऊर्जा मंत्री के अंचल में सबसे ज्यादा बिजली चोरी, करोड़ों का बिल भी बकाया, जानिए EXCLUSIVE बातचीत में क्या बोले प्रद्युम्न तोमर
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस समय बिजली सियासी (Electricity Crisis) मुद्दा बनी हुई है. विपक्ष इसे लेकर सरकार पर तमाम सवाल उठा रहा है. ईटीवी भारत (ETV Bharat) ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से EXCLUSIVE बातचीत की. जिसमें उन्होंने बिजली चोरी (Electricity Theft) और रिकवरी (Electricity Bill Recovery) को लेकर कई बड़ी बातें कही. रिपोर्ट में जानें क्या कहा. यहां पढ़ें खबर-
2- भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'मैंने गलत कहा तो पार्टी मुझे निकाल दे'
'अगर मैंने कुछ गलत कहा या किया है तो पार्टी मुझे तत्काल पद से हटा दे'- यह कहना है कि राजस्थान के वरिष्ठ भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का. कटारिया ने राजनीति में चार दशक का एक लंबा सफर तय किया है. एक साधारण से परिवार से निकलकर आठ बार विधायक और एक बार सांसद रहे. इसके अलावा वो एक बार भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे हैं. उन्होंने राजस्थान सरकार के पंचायती राज मंत्री से लेकर गृहमंत्री तक का कामकाज संभाला है और फिलहाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.आप भी देखें पूरा साक्षात्कार.
3- तेजस्वी सूर्या का दावा, तेलंगाना में सरकार बनाएगी भाजपा
प्रजा संग्राम यात्रा अभियान (Bandi Sanjay praja sangrama yatra ) में भाग लेने तेलंगाना आए भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने दावा किया है भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना में सरकार बनाएगी. किस आधार पर यह दावा किया है, क्लिक कर आप भी सुनें.
4- क्या कटारिया सीएम पद के दावेदार हैं, क्या पार्टी की रस्साकशी उन्हें परेशान करती है, दिया हर सवाल का बेबाक जवाब
राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान कटारिया ने रीजनल न्यूज कोऑर्डिनेटर सचिन शर्मा के सवालों का खुलकर बेबाकी के साथ जवाब दिया. उन्होंने पंचायती राज चुनाव के परिणाम, पार्टी के भीतर की खींचतान और कांग्रेस के जरिये राजस्थान के सियासी हलकों में मची हलचल का भी जवाब दिया. अहम बात ये रही कि इस इंटरव्यू के दौरान कटारिया ने हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के आरोपों पर भी अपनी बात रखी. आप भी देखें पूरा साक्षात्कार