मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

26 सितंबर की सभी बड़ी खबरें, आपको यहां देश-प्रदेश की सभी बड़ी खबरें मिलेंगी.

News today
न्यूज टुडे

By

Published : Sep 26, 2020, 6:28 AM IST

पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में आम सभा को संबोधित करेंगे. मौजूदा कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें पहले वक्ता के रूप में रखा गया है. बैठक भारतीय समयानुसार शाम करीब 6.30 बजे होगी. बैठक में भारत की तरफ से वैश्विक आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, यूएन में इंडिया की सक्रियता समेत कई मुद्दे उठाए जा सकते हैं. चूंकि इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा को कोरोना वायरस महामारी की पृष्ठभूमि में आयोजित किया जा रहा है, इसलिए यह लगभग पूरी तरह वर्चुअल ही हो रही है. इसलिए न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र महासभा हॉल में प्रधानमंत्री का संबोधन एक पूर्व रिकॉर्डेड वीडियो संदेश के तौर पर प्रसारित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM मोदी और श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के बीच ऑनलाइन शिखर वार्ता

भारत और श्रीलंका के बीच आज एक वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंकाई प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे इस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. शिखर वार्ता के दौरान रक्षा एवं सुरक्षा मामलों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी.

भारत-श्रीलंका शिखर वार्ता

सीएम शिवराज करेंगे 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ का शुभारंभ

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ का शुभारंभ करेंगे. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से सीधे संवाद भी करेंगे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को वर्ष में 3 समान किश्तों में 6 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है. इस योजना की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में किसान कल्याण योजना प्रारंभ की जाएगी. जिसके तहत पीएम किसान योजना के हितग्राही किसानों को साल में 2 समान किश्तों में 4 हजार रुपये सम्मान निधि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

उद्यानिकी किसानों को 100 करोड़ की बीमा राशि का वितरण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीब कल्याण पखवाड़े के अंतर्गत आज मध्यप्रदेश के 1 लाख 71 हजार 223 उद्यानिकी किसानों को 100 करोड़ 61 लाख रुपये की फसल बीमा दावा राशि का वितरण करेंगे. ये राशि खरीफ 2019 और रबी 2019-20 की है. राशि का अंतरण ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से होगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मंत्री अरविंद भदौरिया भिंड और मुरैना दौरे पर

सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया आज मुरैना जिले और 27 सितंबर को भिंड जिले के दौरे पर रहेंगे. यहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

मंत्री अरविंद भदौरिया

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से एनसीबी करेगी पूछताछ

ड्रग्स केस को लेकर दीपिका पादुकोण से आज NCB पूछताछ करेगी. शुक्रवार को एनसीबी ने एक्ट्रेस रकुलप्रीत और दीपिका की मैनेजर करिश्‍मा से पूछताछ की थी, जिसमें ड्रग्स को लेकर व्‍हाट्सएप पर हुई चैट को लेकर सवाल किए गए थे.

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण

ईश्वर चंद्र विद्यासागर की जयंती आज

विधवा महिलाओं के मसीहा कहे जाने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की आज जयंती है. उनका जन्म आज ही के रोज 26 सितंबर 1820 को पश्चिमी मेदिनीपुर जिला, पश्चिम बंगाल में एक गरीब परिवार में हुआ था. ईश्वर चंद्र विद्यासागर के बचपन का नाम ईश्वरचंद्र बन्दोपाध्याय था. वे बंगाल पुनर्जागरण के स्तम्भों में से एक थे. महान दार्शनिक, समाज सुधारक और लेखक भी थे.

ईश्वर चंद्र विद्यासागर की जयंती आज

IPL 2020: पहली जीत की तलाश में KKR और SRH, आज होगा आमना-सामना

आईपीएल के 13वें सीजन का आठवां मुकाबला शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इससे पहले दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं.

KKR और SRH के बीच मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details