- सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार को कैबिनेट की बैठक लेंगे. ढाई महीने बाद होने वाली यह बैठक वर्चुअली आयोजित की जाएगी. बैठक में कोरोना के साथ कई अहम मुद्दों पर फैसला होगा.
- शिवराज सरकार का एक साल
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में शिवराज सरकार एक साल में हासिल की गई अपनी सफलता को जनता के बीच पहुंचाने के लिए भी रणनीति बना सकती है. इस वर्चुअल बैठक में सरकार के एक साल में लिए गए फैसलों पर भी चर्चा होगी.
- एक साल के जश्न का दूसरा दिन
शिवराज सरकार के एक साल पूरे होने पर बीजेपी कार्यकर्ता लगातार चार दिन जश्न मना रहे है. बुधवार को कार्यकर्ताओं के लिए जश्न का दूसरा दिन होगा. आज कार्यकर्ता सरकार की सफलता गिनाने के लिए लोगों के बीच जाएंगे और 'विकास का नारियल' फोड़ेगे.
- शहीदों को श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मंगलवार को हुए नक्सली हमले के शहीदों को आज श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दर्दनाक हमले में पांच जवान शहीद हुए हैं और करीब 19 जवान घायल हैं. घायलों में सात की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.
- भारत-पाक की सिंधु वार्ता