मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - आज की खबरें

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

News today
न्यूज टुडे

By

Published : Feb 16, 2021, 5:27 AM IST

पीएम वेबिनार को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधारभूत क्षेत्र में केंद्रीय बजट 2021-22 के प्रभावी क्रियान्वयन की रूपरेखा पर विचार-विमर्श के लिए आज एक वेबिनार को संबोधित करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर यूपी के बहराइच में स्मारक का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे.

पीएम मोदी

गृह मंत्री और सीएम लाभार्थियों से करेंगे बात

मध्य प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान आज 'पीएम आवास योजना' के तहत एक लाख लोगों को उनके नए आवास में वर्चुअल गृह प्रवेश करवाएंगे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान लाभार्थियों से बात भी करेंगे.

गृह मंत्री और सीएम शिवराज

आखिरी मॉप अप राउंड होगा

भोपाल में फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कोरोना का टीका लगवाने का आखिरी मौका है. आज आखिरी मॉप अप राउंड होगा. इसके जरिए सम्बंधित विभाग के कर्मचारी फोन कर वर्कर्स को कोरोना टीकाकरण की जानकारी देंगे.

आखिरी मोपअप राउंड होगा

छात्राओं का प्रदर्शन

छिंदवाड़ा में विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्राएं आज सड़कों पर उतरेंगी. कॉलेज द्वारा मनमानी फीस वसूली को लेकर छात्राएं प्रदर्शन भी करेंगी.

छात्राओं का प्रदर्शन

मंत्री भूपेन्द्र सिंह गृह प्रवेश कार्यक्रम में होंगे शामिल

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह आज सागर जिले के ग्राम डुगांसरा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे. मंत्री दोपहर 2 बजे दमोह में नगरपालिका परिषद् की बैठक में शामिल होने के साथ ही अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

मंत्री भूपेन्द्र सिंह

बारिश के आसार

मध्य प्रदेश में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि आज से कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

बारिश के आसार

बसंत पंचमी आज

बसंत पंचमी आज मनाई जाएगी. बसंत पंचमी का पूजा मुहूर्त 16 फरवरी को सुबह 6.59 मिनट से दोपहर 12.35 मिनट तक रहेगा. इस दौरान प्रदेश भर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगी.

बसंत पंचमी आज

सौरव गांगुली और जय शाह मामले पर सुनवाई होगी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह के कार्यकाल के ऊपर दायर याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. इनका कार्यकाल पिछले साल 27 जुलाई को खत्म हो गया था. वहीं इस मामले में इन दोनों का कार्यकाल बढ़ाने के लिए बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

सौरव गांगुली और जय शाह

दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन

चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए हैं. इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए अभी भी 429 रनों की जरूरत है और वहीं भारत को जीत के लिए इंग्लैंड के सात विकेट चटकाने हैं.

दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details