मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big news and events of 3 january
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Jan 3, 2021, 5:10 AM IST

कोरोना वैक्सीन पर मिल सकती है गुड न्यूज

कोरोना वैक्सीन को लेकर DCGI आज सुबह 11 बजे बड़ा ऐलान कर सकता है. भारत के औषधि महानियंत्रक की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है. विशेषज्ञ समिति की ओर से दो वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दी जा चुकी है.1 जनवरी को ऑक्फोर्ड के वैक्सीन को हरी झंडी मिली और शनिवार 2 जनवरी को भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को हरी झंडी मिली थी.

फाइल फोटो

शिवराज के मंत्रिमंडल का विस्तार

रविवार को होने जा रहे है मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बाद मंत्री पद के दावेदार सक्रिय हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक सिंधिया समर्थक विधायक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत रविवार को मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसके अलावा अन्य दावेदार भी इस दौरान भोपाल से लेकर दिल्ली तक अपने अपने राजनीतिक गुरु की शरण में हैं.

फाइल फोटो

चीफ जस्टिस मो. रफीक लेंगे शपथ

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक आज राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगे. इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन और और सीएम शिवराज सिंह मौजूद रहेंगे. वे सोमवार, चार जनवरी से जबलपुर आकर अपना पदभार संभालेंगे.

फाइल फोटो

प्रदेश के छह हजार शिक्षकों का एलिजिबिलिटी टेस्ट

बोर्ड परीक्षा का परिणाम सुधारने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के छह हजार शिक्षकों की आज दक्षता परीक्षा होगी. वहीं राजधानी भोपाल के कुल 40 शिक्षक आज दक्षता परीक्षा देंगे.

फाइल फोटो

इंदौर बीजेपी करेगी युवा कुंभ का आयोजन

इंदौर में आज भारतीय जनता पार्टी का युवा कुंभ आयोजित किया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान, डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन खली और विधायक आकाश विजयवर्गीय इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे.

फाइल फोटो

हम है स्वच्छता रेंजर्स कार्यक्रम का आयोजन

हम है स्वच्छता रेंजर्स- इंदौर स्वच्छता के पहरी कार्यक्रम आज सुबह 7 बजे से शुरू होगा. ये आजोजन इंदौर के मेघदूत गार्डन में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में शहर के जनप्रतिनिधियो के साथ ही शहर के नागरिक सम्मिलित होंगे और चलो इंदौर कचरे को अलग करे कार्यक्रम के तहत घर से निकलने वाले 6 प्रकार के कचरे अलग-अलग करने के 6 तरीके को लेकर चर्चा की जाएगी.

फाइल फोटो

श्रुति अधिकारी का संतूर वादन

मध्य प्रदेश सांस्कृतिक विभाग द्वारा रविंद्र भवन एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें संतूर वादन की प्रस्तुति दी जएगी. इस कार्यक्रम में संतूर वादक श्रुति अधिकारी रात आठ बजे से अपनी प्रस्तुति देंगी.

फाइल फोटो

देश की पहली शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती

भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका और मराठी कवियत्री सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 को हुआ था, इनके पिता का नाम खन्दोजी नेवसे और माता का नाम लक्ष्मी था. 1852 में उन्होंने बालिकाओं के लिए एक विद्यालय की स्थापना की 10 मार्च 1897 को प्लेग के कारण उनका निधन हो गया था उन्होंने अपने पति ज्योतिराव गोविंदराव फुले के साथ मिलकर स्त्री अधिकारों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए.

फाइल फोटो

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली तबीयत पर रहेगी नजर

बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को शनिवार को सीने में दर्द के कारण वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉ. आफताब खान ने कहा, ''सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी हुई है. उनकी हालत अब स्थिर है. उन पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी. चूंकि अब वो स्थिर है, हमारी सोमवार को एक बैठक होगी और फिर हम तय करेंगे कि आगे क्या किया जाना है.''

फाइल फोटो

इंडियन सुपर लीग में आज दो मुकाबले

हीरो इंडियन सुपर लीग में रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच एससी ईस्ट बंगाल और ओडिशा एफसी के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरे मुकाबले में मोहन बागान और नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी आमने-सामने होंगे.

फाइल फोटो

ABOUT THE AUTHOR

...view details