पूरे देश में एक साथ होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
आज से देशभर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. 2 जनवरी से सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में ये फैसला लिया गया है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज तीन स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन का ट्रायल रन किया जाएगा. कोरोना वैक्सीनेशन का ट्रायल रन के लिए शहर के 3 स्थानों को चुना गया है. यह भोपाल के गोविंदपुरा आरोग्य केंद्र, गांधीनगर उप स्वास्थ्य केंद्र और एलएन मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा.
PM मोदी करेंगे ओडिशा के संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे ओडिशा के संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के परिसर की आधारशिला रखेंगे, इसका कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में ओडिशा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, धर्मेंद्र प्रधान और प्रता चंद्र सारंगी मौजूद रहेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वर्चुअल बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार शाम 4 बजे मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों सहित विभाग प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे. मंत्री भी इस वर्चुअल बैठक में शामिल होंगे. नए साल की इस पहली बैठक में मुख्यमंत्री वर्ष 2021 के 5 संकल्प अफसरों से सांझा करेंगे.
BJP अजा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य की पत्रकार वार्ता
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य आज दोपहर 12 बजे पत्रकारों से चर्चा करेंगे.
बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर
मध्य प्रदेश में बीजेपी आज पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी, इस दौरान आगामी निकाय चुनाव में पार्टी की तैयारी और मुद्दों पर चर्चा के साथ पार्टी की विचार धारा से नए कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जा सकता है, मुख्यत इस शिविर में निकाय चुनाव पर फोकस रहेगा. ये शिविर भोपाल स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित होगा.