एमपी में रविवार का लॉकडाउन भी खत्म
पहली बार एमपी में एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 हजार से नीचे
प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जारी रहेंगी आर्थिक गतिविधियां
20:08 June 26
एमपी में रविवार का लॉकडाउन भी खत्म, प्रदेश में 1 हजार से भी कम एक्टिव केस
एमपी में रविवार का लॉकडाउन भी खत्म
पहली बार एमपी में एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 हजार से नीचे
प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जारी रहेंगी आर्थिक गतिविधियां
18:08 June 26
मध्यप्रदेश आज भी वैक्सीनेशन में अब तक नंबर 1 पर
मध्यप्रदेश आज भी वैक्सीनेशन में अब तक नंबर 1 पर
अब तक 9 लाख 3 हज़ार लोगों को लगाई गई वैक्सीन
16:39 June 26
ग्वालियर- 30 लाख की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
ग्वालियर- 30 लाख की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी.
स्मैक तस्कर का नाम दीपक उर्फ चुहिया, गिरफ्तार.
बरामद स्मैक की कीमत 30 लाख रुपए.
13:30 June 26
शिव कुमार-मेधा पाटेकर सहित कई समाजसेवी भोपाल में नजरबंद
12:55 June 26
भिंड में 50 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
11:47 June 26
तीसरी लहर के दौरान अस्पताल में बच्चों के साथ माता-पिता भी रहेंगेः मंत्री
10:50 June 26
मेनका गांधी निहायत घटिया महिला, शर्मिंदा हूं कि मेरी पार्टी की सांसद हैं: पूर्व मंत्री
आगरा के पशु चिकित्सक से अभद्र व्यवहार करने पर पूर्व मंत्री व पाटन से विधायक अजय विश्नोई ने मेनका गांधी पर तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- विगत दिवस सांसद मेनका गांधी ने पशुचिकित्सक डॉक्टर विकाश शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नहीं हो जाता है, परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला हैं. मैं शर्मिंदा हूं कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नहीं) हैं. डॉक्टर विकास शर्मा जबलपुर वेटनरी कॉलेज के छात्र रहे हैं, जोकि वर्तमान में आगरा में पोस्टेड हैं.
10:07 June 26
होशंगाबाद में मूंग खरीदी की समीक्षा करेंगे कृषि मंत्री कमल पटेल
09:28 June 26
मुरैना में आग लगने से चार घर पूरी तरह जले, गृहस्थी चौपट
06:44 June 26
अब तक 9 लाख 3 हज़ार लोगों को लगाई गई वैक्सीन