CBSE 12th में 99.37 फीसदी छात्र हुए पास
99.67% लड़कियां, 99.13% लड़के हुए पास
14:24 July 30
CBSE ने जारी किए 12वीं बोर्ड के नतीजे
CBSE 12th में 99.37 फीसदी छात्र हुए पास
99.67% लड़कियां, 99.13% लड़के हुए पास
10:13 July 30
मध्यप्रदेश में घोषणाबाज, देश में जुमलाबाज! ऐसी है डबल इंजन की हवा-हवाई सरकार. ये तंज एमपी कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है.
09:51 July 30
मंदसौर जहरीली शराब कांड की जांच कर भोपाल रवाना हुई SIT टीम
मंदसौर: जहरीली शराब कांड की जांच करने पहुंची SIT टीम अपनी जांच पूरी कर भोपाल रवाना. शनिवार को सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट. बुधवार को जांच के लिए मंदसौर पहुंची थी SIT.
09:35 July 30
महिला एथलीट दुती चंद क्वालीफाई करने में विफल
टोक्यो ओलंपिक 2020: महिला एथलीट दुती चंद 100 मीटर राउंड एक क्वालीफाई करने में विफल रहीं.
07:36 July 30
मोदी सरकार में हुआ महंगाई का विकासः कांग्रेस
मोदी सरकार में हुआ महंगाई का विकास, खाद्य वस्तुएं 5 से 60% तक महंगी हुई, 5 दिन में सोयाबीन तेल के दाम 8 रुपए बढ़े. शिवराज जी, अपराधियों पर लगाम नहीं लगाते, महंगाई पर तो लगाम लगाइए.
06:35 July 30
कमलनाथ ने 27% आरक्षण दिया, पिछड़ों पर लाठियां भांज रहे शिवराज- कांग्रेस
मध्यप्रदेश में सत्ता के लिए संघर्ष कर रही कांग्रेस सरकार को किसी भी मुद्दे पर घेरने से चूक नहीं रही है, फिर भी जमीनी स्तर पर कांग्रेस को अभी और काम करना पड़ेगा. एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है. कमलनाथ सरकार ने ओबीसी को 27% आरक्षण की मंजूरी प्रदान कर आरक्षण लागू किया था, जबकि शिवराज सरकार ओबीसी पर लाठियां बरसा रही है. 'शर्म करो शवराज'.