मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर भूपेंद्र सिंह का पलटवार, कहा- ये बीजेपी के टाइगर हैं, कांग्रेस के नहीं - भोपाल न्यूज

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सिंधिया के 'टाइगर अभी जिंदा है' वाले बयान पर पलटवार किया था. जिसका जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि, 'ये कांग्रेस के नहीं बीजेपी के टाइगर हैं'.

Minister Bhupendra Singh
मंत्री भूपेंद्र सिंह

By

Published : Jul 3, 2020, 12:43 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शेर के शिकार करने वाले बयान पर निशाना साधते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि, 'ये भाजपा के टाइगर हैं, कांग्रेस के नहीं, बीजेपी में शिवराज भी टाइगर हैं और सिंधिया भी टाइगर हैं'.

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर भूपेंद्र सिंह का पलटवार

शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का नाम लेकर कहा था कि, 'टाइगर अभी जिंदा है'. उन्होंने ये बात ना सिर्फ अपने बयानों में कही, बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भी इसी तरह के बयान दिए. उनके इस बयान पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि, 'जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे. इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूं.'

वहीं मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या ज्यादा होने पर कांग्रेस की आपत्ति को लेकर भूपेंद्र सिंह का कहना है कि, कांग्रेस पहले कहती थी मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो रहा है. अब जब हो गया है, तो कह रहे हैं कि संविधान के अनुरूप नहीं है. वहीं रमेश मेंदोला को मंत्री नहीं बनाने पर उनके समर्थकों ने आत्मदाह करने की कोशिश की थी, इस पर भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि, 'कहीं कोई कार्यकर्ता इस तरीके का कोई कदम उठाता है, तो उसमें नेता क्या कर सकते हैं, आप सब जानते हैं, इस मंथन से अमृत निकल है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details