भोपाल। राजधानी के लोगों को पानी की किल्लत अब झेलनी पड़ेगी, इसका कारण बुधवार की रात हजारों गैलन पानी का सड़कों पर बहना है. साथ ही कोलार क्षेत्र में हो रही पानी की बड़ी पाइप लाइन शिफ्ट भी एक वजह है. दरअसल इब्राहिमपुरा में बुधवार की रात पानी की टंकी के पाइप लाइन लीक होने के कारण पानी सड़कों पर बहता रहा, 6 घंटे की कवायद के बाद भी पानी बहता रहा. जिसकी वजह से बुधवार की शाम पानी घरों तक नहीं पहुंचा. वहीं कोलार क्षेत्र में बन रही फोरलेन की वजह से पानी की बड़ी पाइप लाइन को शिफ्ट किया जा रहा है, जिसकी वजह से 21 अप्रैल शुक्रवार को यहां के लोगों को पानी की समस्या होगी.
सड़कों पर बहा हजारों गैलन पानी: भोपाल नगर निगम किस तरह से अपने कामों को अंजाम देता है इसका नजारा बुधवार रात को देखने को मिला. इब्राहिमपुरा चटोरी गली के पास पानी की टंकी की पाइप लाइन लीक होने से हजारों गैलन पानी सड़कों पर बहता रहा. यह स्थिती तब हुई जब यहां ईद का बाजार लगा हुआ है और पानी सड़कों पर बह रहा था. स्थानीय निवासी मकबूल बताते हैं कि ''शाम से बह रहा यह पानी 6 घंटे की कवायद के बाद देर रात तक भी बंद नहीं हुआ था. इन्होंने और आसपास के सभी लोगों ने नगर निगम को सूचना दी इसके बावजूद नगर निगम का एक भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा.''