भोपाल।अगर आप वंदे भारत ट्रेन से सफर करने वाले हैं और इसमें जाकर सेल्फी खींचना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर एक महिला को अपने बेटे के साथ वंदे भारत ट्रेन के अंदर सेल्फी लेना महंगा पड़ गया. दरअसल महिला के पास वंदे भारत एक्सप्रेस का टिकट नहीं था, वह केवल सेल्फी लेने के लिए ट्रेन में चढ़ी थी, लेकिन तब तक ट्रेन चल दी और महिला को 5 हजार 470 का खर्चा करना पड़ा. इतना ही नहीं महिला को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लेकर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन तक की यात्रा भी करनी पड़ी.
वंदे भारत ट्रेन में महिला को सफर करना पड़ा महंगा:राजधानी भोपाल से शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन लोगों के आकर्षण का विषय बनी हुई है, अभी भी ट्रेन को करीब से देखने और ट्रेन में सफर करने का उत्साह लोगों में बना हुआ है. भोपाल में ऐसे ही एक महिला अपने पति और बेटे के साथ सुबह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर अपने कुछ रिश्तेदारों को ट्रेन में बैठाने पहुंची थी. रिश्तेदारों को वंदे भारत ट्रेन में बैठाने के बाद वह ट्रेन से बाहर आ गई. लेकिन इसी बीच महिला के मन में सेल्फी लेने का विचार आया तो वह अपने बेटे को लेकर चढ़ गई, तभी ट्रेन के चलने का अनाउंसमेंट हो गया. महिला ट्रेन से उतर पाती उससे पहले ही ट्रेन का दरवाजा बंद हो गया. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन के गेट 2 मिनट पहले ही बंद हो जाते हैं, उसके बाद ट्रेन रेलवे स्टेशन से शुरू होती है. इसी के चलते गेट बंद हो जाने के कारण महिला अपने बच्चे के संग संग ट्रेन में ही रह गई.