भोपाल।राजधानी में कुत्तों द्वारा लोगों को काटने के मामले में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने भोपाल नगर निगम को कोर्ट में घसीटा है. भोपाल मेयर, कमिश्नर को शहर के आवारा कुत्तों के विषय में अब अपना पक्ष सुप्रीम कोर्ट के सामने रखना होगा. बता दें कि कुत्तों और पशु प्रमियों पर हो रही बर्बरता के खिलाफ संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी. आरोप है कि भोपाल में कई जगहों पर जानवरो पर निगम कर्मियों ने प्राणघातक हमले भी किये हैं, जिसके विरोध में याचिका दायर की गई है.
आवारा कुत्तों का मामला गर्म :बता दें कि राजधानी में आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटने का मामला थम नहीं रहा है. भोपाल के अयोध्या नगर के मिनाल में बीते दिनों सात माह के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला था. इसके बाद कई लोगों को कुत्तों द्वारा काटा गया. इसमें ज्यादातर संख्या बच्चों की है. इसके बाद नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं कार्रवाई में बाधा पैदा करने वाले पेट लवर्स के खिलाफ निगम एफआईआर भी करा रहा है, लेकिन अब यह पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.