मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को मिले बेस्ट स्ट्रीट लाइट सहित तीन अवॉर्ड

भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को देश के बेस्ट स्ट्रीट लाइट अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसके साथ ही भोपाल को तीन अलग-अलग क्षेत्रों में अवॉर्ड मिला है.

भोपाल को मिला देश का बेस्ट स्मार्ट सिटी का अवार्ड

By

Published : Nov 16, 2019, 6:27 PM IST

भोपाल। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को देश के बेस्ट स्मार्ट सिटी अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसके साथ ही भोपाल स्मार्ट सिटी को बेस्ट स्ट्रीट लाइट और बेस्ट स्टार्टअप इनीशिएट के लिए भी अवॉर्ड मिला है. ईटी गवर्नमेंट डॉट ओआरजी द्वारा ग्लोबल स्मार्ट सिटी 2019 में ये अवॉर्ड दिया गया है. अलग-अलग वर्ग में भोपाल स्मार्ट सिटी को सर्वाधिक तीन अवॉर्ड मिले हैं.

भोपाल को मिला देश का बेस्ट स्मार्ट सिटी का अवार्ड


अलग-अलग क्षेत्रों में मिले 3 अवॉर्ड-
बता दें इनमें बेस्ट स्मार्ट सिटी अवॉर्ड 2019, बेस्ट स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट और बेस्ट स्टार्टअप इनीशिएट के लिए भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन को पुरस्कार से नवाजा गया है. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह और भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक सिंह ने पुरस्कार हासिल किया.


खास बात-
कार्यक्रम में ग्वालियर स्मार्ट सिटी को बेस्ट स्मार्ट पार्किंग सॉल्यूशन के लिए पुरस्कार मिला है, खास बात ये है कि भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी ने शहर में 20,000 ट्रेडिशनल लाइट्स को स्मार्ट लाइट के रूप में तब्दील किया है. इन सभी लाइट्स को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा गया है. स्टार्टअप के लिए देश का पहला इनक्यूबेशन सेंटर भोपाल में स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा बनाया गया है. इस सेंटर में 50 स्टार्टअप के बैठने की क्षमता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details