मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News मांग भर लड़की को पत्नी बनाया, शारीरिक संबंध के बाद करने लगा ऐसा काम, जानें क्या है मामला - शादी से इनकार कर दिया

राजधानी के अशोका गार्डन पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर सहकर्मी पर दुष्कर्म धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. युवती का आरोप है कि आरोपी उसे अपने सेमरा स्थित मकान पर लेकर पहुंचा था. वहां उसकी मांग भरी और औपचारिक रुप से अपना बना लिया. इसके बाद उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाए (Bhopal Rape of girl) जैसे एक पति अपनी पत्नी के साथ रखता है. बार बार यह सिलसिला चलता रहा और लड़की का लगातार उसका दैहिक शोषण करता रहा. जब उसने शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया. (Rape name of marriage) (later refused recognized) और अब फरार है.

Rape name of marriage
शारीरिक शोषण करने के लिए युवती की मांग भरी

By

Published : Nov 3, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 7:22 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाने के थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि 20 साल की युवती राजधानी भोपाल के पास रायसेन जिले के एक छोटे से कस्बे की रहने वाली है. आरोपी निखिल यादव गुनगा का निवासी है. दोनों 2 साल पहले मिले जब युवती भोपाल आई और एक निजी कंपनी में नौकरी करने लगी. इसी कंपनी में आरोपी निखिल भी नौकरी करता था. दोनों के बीच दोस्ती हो गई. मगर यह दोस्ती महज दोस्ती तक सीमित नहीं रही, आरोपी अक्सर युवती को साथ घुमाने ले जाने लगा. उसके साथ डेट करने लगा. दोनों में प्रेम प्रसंग बढ़ता गया और फिर एक दिन ऐसा आया जब लड़की के साथ वो हुआ जिसके वो सपने देखा करती थी.

युवक अपने कमरे में ले गया युवती को :पीड़िता का कहना है कि 3 मार्च को ऑफिस से छूटने के बाद आरोपी उसे घुमाने लेकर गया. इसके बाद वो अपने सेमरा स्थित किराए के कमरे में लेकर गया और वहां शारीरिक संबंध बनाने के प्रयास किया. युवती ने उसे यह कहते हुए दूर कर दिया कि शादी से पहले शारीरिक संबंध वो नहीं बनाएगी. फिर इसके बाद निखिल के दिमाग में खुराफात सूझी. उसने लड़की से कहा कि वो गंधर्व विवाद करेगा जिसकी मान्यता है. लड़की युवक के झांसे में आ गई. निखिल ने कमरे में उससे शादी करने की बात कहते हुए उसकी मांग को सिंदूर से भर दिया. फिर वहां कई ऐसी प्रक्रिया की जो अमूमन शादी में होती है. जैसे मोबाईल पर मंत्रोचार कराया. इसके बाद कहने लगा कि अब तुम मेरी औपचारिक पत्नी बन गई हो और पति की मर्जी के मुताबिक उसकी इच्छाएं पूरी करनी होंगी और दोनों को अब दांपत्य जीवन का सुख लेना होगा. इसके बाद निखिल ने युवती से शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए.

शादी के नाम पर युवती को फंसाया, एक साल तक संबंध बनाए, आरोपी गिरफ्तार

शादी से इनकार कर दिया :इधर, जब लड़की ने निखिल को अपने घरवालों से मिलने का दबाव बनाया और कहा कि घर वालों के मुताबिक भी शादी की औपचारिकताएं जरुरी हैं तो आरोपी अचानक से आरोपी की व्यवहार बदल गया. देर से लड़की को समझ आया कि वो शख्स उससे शादी नहीं करना चाहता था और वह युवती के परिजनों से न मिलने के बहाने बनाने लगा. बाद में आरोपी ने लड़की को पहचानने से इंकार कर दिया. युवती ने उस पर घर चलकर परिजन से बातचीत करने का दबाव बनाया तो आरोपी उसे अपने साथ बाइक से लेकर निकल गया और उसे रास्ते में छोड़कर चकमा देकर भाग निकला. पीड़िता उसे लगातार कॉल करती रही और आरोपी अपना मोबाइल बंद कर चुका था. अगले ही दिन पीड़िता सेमरा स्थित कमरे पर पहुंची तो आरोपी ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. (Bhopal Rape of girl) (Rape name of marriage) (later refused recognized)

Last Updated : Nov 3, 2022, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details