भोपाल।राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाने के थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि 20 साल की युवती राजधानी भोपाल के पास रायसेन जिले के एक छोटे से कस्बे की रहने वाली है. आरोपी निखिल यादव गुनगा का निवासी है. दोनों 2 साल पहले मिले जब युवती भोपाल आई और एक निजी कंपनी में नौकरी करने लगी. इसी कंपनी में आरोपी निखिल भी नौकरी करता था. दोनों के बीच दोस्ती हो गई. मगर यह दोस्ती महज दोस्ती तक सीमित नहीं रही, आरोपी अक्सर युवती को साथ घुमाने ले जाने लगा. उसके साथ डेट करने लगा. दोनों में प्रेम प्रसंग बढ़ता गया और फिर एक दिन ऐसा आया जब लड़की के साथ वो हुआ जिसके वो सपने देखा करती थी.
युवक अपने कमरे में ले गया युवती को :पीड़िता का कहना है कि 3 मार्च को ऑफिस से छूटने के बाद आरोपी उसे घुमाने लेकर गया. इसके बाद वो अपने सेमरा स्थित किराए के कमरे में लेकर गया और वहां शारीरिक संबंध बनाने के प्रयास किया. युवती ने उसे यह कहते हुए दूर कर दिया कि शादी से पहले शारीरिक संबंध वो नहीं बनाएगी. फिर इसके बाद निखिल के दिमाग में खुराफात सूझी. उसने लड़की से कहा कि वो गंधर्व विवाद करेगा जिसकी मान्यता है. लड़की युवक के झांसे में आ गई. निखिल ने कमरे में उससे शादी करने की बात कहते हुए उसकी मांग को सिंदूर से भर दिया. फिर वहां कई ऐसी प्रक्रिया की जो अमूमन शादी में होती है. जैसे मोबाईल पर मंत्रोचार कराया. इसके बाद कहने लगा कि अब तुम मेरी औपचारिक पत्नी बन गई हो और पति की मर्जी के मुताबिक उसकी इच्छाएं पूरी करनी होंगी और दोनों को अब दांपत्य जीवन का सुख लेना होगा. इसके बाद निखिल ने युवती से शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए.