नाबालिग को प्रेम प्रसंग में फंसाया, फिर दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज - minor filed a complaint against accused
भोपाल में एक ओर मामला सामने आया है. प्रेमी ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म किया. प्रेमी शादी करने से मना कर दिया तो उसके बाद नाबालिग ने बजरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार कर रही है.
भोपाल में रेप केस
By
Published : Apr 25, 2023, 11:05 PM IST
भोपाल।राजधानी भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामला सामने आया है. दरअसल नाबालिग ने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. वह घर पर ही रहती थी. इसी दौरान मोहल्ले के युवक से उसकी दोस्ती हो गई. दोनों के बीच की दोस्ती जल्दी प्यार में बदल गई. उसके बाद युवक ने शादी का वादा करके उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई:थाना बजरिया के थाना प्रभारी मेहताब सिंह ने बताया कि "थाना क्षेत्र में एक नाबालिग परिवार के साथ रहती है. वह घर के कामों में अपनी मां का हाथ बटाती थी. इसी बीच उसी के मोहल्ले में रहने वाला युवक जोकि गाड़ी चलाने का काम करता है. उससे उसकी दोस्ती हो गई और बहुत ही जल्दी यह दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों अक्सर एक साथ घूमने फिरने जाया करते थे. इसी बीच फरवरी के महीने में नाबालिग को घुमाने के लिए ले गया था. उसके बाद जब उसे छोड़ने के लिए वापस ले जा रहा था तभी उसने उसे कहा कि उसे कुछ जरूरी काम है."
नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाया:थाना प्रभारी ने बताया कि "कुछ देर के लिए उसे घर चलना पड़ेगा. ऐसा बोलकर वह नाबालिग को अपने घर ले गया. उस समय आरोपी के घर पर कोई नहीं था. आरोपी ने उसे घर के अंदर बुलाया और दरवाजा बंद कर लिया. उसके बाद उसने उसे कहा कि जल्दी ही हम दूसरे से शादी कर लेंगे और अपने प्यार का हवाला देकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना लिया. इसी बीच नाबालिग के घर वालों को इस बारे में कुछ भनक लग गई तो नाबालिग ने आरोपी से कहा कि मेरे घर वालों को शक हो गया है. इसलिए तुम निकाह की बात करने के लिए मेरे घर आ जाओ पहले तो आरोपी ने उसे हां बोल दिया.
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज:वह जल्दी ही अपने घर वालों से बात करके उसके घर रिश्ता लेकर आएंगे लेकिन कई दिनों तक आरोपी उसे यूं ही बहलाता रहा. जब आरोपी ने उससे निकाह करने से इंकार कर दिया तब नाबालिग ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी करेगी.