मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुंहबोले भाई ने महिला से शादी का वादा कर किया दुष्कर्म, अब इंकार, आरोपी गिरफ्तार - Woman raped in Bhopal

भोपाल में मुंहबोले भाई ने महिला से शादी का वादा करके दुष्कर्म किया. अब शादी से मुकरकर आरोपी ने कहा कि पहले पति से तलाक ले. महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

Woman raped in Bhopal
भोपाल में महिला के साथ दुष्कर्म

By

Published : May 27, 2023, 10:54 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में एक महिला ने अपने मुंहबोले भाई के खिलाफ दुष्कर्म और शादी का वादा करके शादी ना करने का आरोप लगाया है. हालांकि महिला पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. इसी बीच महिला एक अन्य युवक के संपर्क में आ गई. जिसे वह अपना भाई बताती थी, लेकिन जब महिला के पति को इस बारे में पता चला तो उन दोनों में इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ. जिसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए पूरा मामला:ऐशबाग थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौड़ ने बताया कि "थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला जोकि अपने परिवार के साथ रहती है उसका पति मजदूरी करता है. महिला के 18 साल और 13 साल के दो बच्चे हैं. महिला के पति के साथ ही मजदूरी करने वाले आसिफ अली नाम के व्यक्ति से साल 2019 में महिला की पहचान हुई थी. कुछ समय की पहचान के बाद ही महिला ने उसे अपना मुंहबोला भाई बना लिया. आसिफ की नीयत महिला के लिए ठीक नहीं थी. इसी बीच दिसंबर 2019 में आसिफ महिला के पति से मिलने उसके घर गया. उस दिन जब वह महिला के घर पहुंचा तो महिला घर में अकेली थी. उस दिन घर मे सूनेपन का फायदा उठाते हुए उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे लगातार डरा धमकाकर वह उसका शारीरिक शोषण करने लगा.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल:आरोपी ने महिला को शादी करने का झांसा दिया. दो दिन पहले महिला के पति को दोनों के संबंध के बारे में पता चला. तीनों के बीच विवाद हो गया. विवाद के दौरान महिला ने आसिफ अली पर शादी करने के लिए दबाव डाला लेकिन आसिफ ने शादी करने से मना कर दिया. आसिफ का कहना था कि वह पहले अपने पति से तलाक ले. इसके बाद वह उससे शादी करेगा. इसके बाद महिला ने थाने जाकर शिकायत कर दी. पुलिस ने आसिफ की गिरफ्तारी कर ली है. उसे न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details