भोपाल। स्टेशन के प्लेटफॉर्म-6 पर चैकिंग के दौरान एक यात्री के बैग में डिटोनेटर, जिलेटिन पेस्ट और वायर यानी विस्फोटक मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही विस्फोटक जब्त कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
तलाशी में मिला विस्फोटक
जीआरपी के मुताबिक रविवार रात 9 बजे चैकिंग के दौरान भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर एक युवक के बैग की तलाशी ली गई तो सभी हैरान रह गए. युवक के बैग में विस्फोटक मिला. आरोपी की पहचान रमाशंकर केवल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक शहडोल का निवासी है. बैग में 5 डिटोनेटर, एक जिलेटिन पेस्ट और वायर मिला.